Advertisement

India D vs India C Duleep Trophy Highlights: श्रेयस अय्यर की टीम पर भारी पड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की इंडिया B, मानव सुथार ने गेंद और बल्ले से मचाई धूम

इंडिया-C के युवा गेंदबाज मानव सुथार ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. 22 साल के सुथार ने पहली पारी में 1 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर मैच की दिशा बदल दी. बल्ले से भी उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 19 रनों का अहम योगदान दिया,

Manav Suthar (@BCCI) Manav Suthar (@BCCI)
aajtak.in
  • अनंतपुर (आंध्र प्रदेश),
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया-C ने जीत से शुरुआत की हैं. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इस टीम ने इंडिया-D को चार विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में इंडिया-D की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे थे. मुकाबले में इंडिया-C को जीत के लिए 233 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने खेल के तीसरे दिन (7 सितंबर) हासिल कर लिया.

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया-D की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. टीम के बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और अक्षर पटेल के शानदार 86 रनों के बावजूद उसने पहली पारी में सिर्फ 164 रन बनाए. इंडिया-C की गेंदबाजी शानदार रही, लेकिन पहली पारी में उसके बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके. बाबा इंद्रजीत (72) और अभिषेक पोरेल (34) की उपयोगी पारियों की बदौलत इंडिया-C ने 168 रन बनाकर सिर्फ 4 रनों की बढ़त हासिल की.

Advertisement

दूसरी पारी में इंडिया-D ने पहली पारी के मुकाबले बेहतर खेल दिखाया और 236 रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों में 55 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 56 और रिकी भुई ने 44 रनों का योगदान दिया. चूंकि पहली पारी के आधार पर इंडिया-C को 4 रनों की बढ़त मिली थी, ऐसे में उसे जीत के लिए 233 रनों का टारगेट मिला. जवाब में IND-C ने ऋतुराज गायकवाड़ (46), आर्यन जुयाल (47) और रजत पाटीदार (44) की शानदार पारियों की बदौलत 6 विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर लिया. इंडिया-C के गेंदबाज मानव सुथार को पूरे मैच में 8 विकेट लेने के चलते 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मानव सुथार... जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में लिए 7 विकेट, अक्षर को भी किया OUT

इंडिया-डी के बल्लेबाज इस पूरे मैच में अपनी लय में नहीं दिखे. पहली पारी में अक्षर पटेल को छोड़कर अन्य बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सके. कप्तान श्रेयस अय्यर (9), पडिक्कल (0) जैसे बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर (54) और पडिक्कल (56) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज मानव सुथार (49 रन देकर 7 विकेट) के सामने टिक नहीं पाया.

Advertisement

बल्ले से भी मानव सुथार ने दिया उपयोगी योगदान

मानव सुथार ने पहली पारी में 1 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर मैच की दिशा बदल दी. बल्ले से भी उन्होंने 19 रनों का अहम योगदान दिया, जिससे टीम को जीत में मदद मिली. इंडिया-C की टीम 191 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद दबाव में थी, लेकिन अभिषेत पोरेल और सुथार ने सातवें विकेट के लिए 42 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. पहली पारी में 34 रन बनाने वाले पोरेल ने दूसरी इनिंग्स में नाबाद 35 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इंडिया-D के लिए दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर सारांश जैन ने चार विकेट हासिल किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement