Advertisement

India Domestic Cricket New Rules: विराट, रोहित, शमी भी खेलेंगे अब घरेलू क्रिकेट? नहीं चलेगी नखरेबाजी... BCCI के इस नियम के बाद होगा बड़ा बदलाव

New rules of BCCI Cricket: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले ख‍िलाड़‍ियों का अब घरेलू क्रिकेट में खेलना अन‍िवार्य कर दिया गया है. BCCI सच‍िव जय शाह ने कहा कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले क्रिकेटर्स को रेडबॉल क्रिकेट यानी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलना ही होगा.

Virat Kohli- Rohit Sharma (Getty) Virat Kohli- Rohit Sharma (Getty)
aajtak.in
  • राजकोट ,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

India centrally contracted players Now play domestic red-ball cricket: भारतीय टीम की ओर से खेलने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले ख‍िलाड़‍ियों को अब रेड बॉल क्रिकेट खेलना ही होगा. BCCI अब इसके लिए कोई भी बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं करेगी. इसका मतलब यह हुआ कि कोई विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रोहित कोहली अब घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखेंगे. 


BCCI सचिव जय शाह ने बुधवार को राजकोट टेस्ट मेच से पहले इस बात का ऐलान किया. जय शाह ने कहा कि भारत के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को घरेलू सर्किट में अनिवार्य रूप से रेड बॉल क्रिकेट खेलना होगा. बीसीसीआई इसके लिए कोई बहाना बर्दाश्त नहीं करेगा. 

Advertisement

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के नाम बदलने के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए शाह ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी टीम मैनजेमेंट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने से इनकार करता है तो चीफ सेलेक्टर्स का चेयरमैन को खुद ही फैसला लेने की छूट दी जाएगी. 

इससे पहले कई मीडिया रिपोर्टों में यह बताया गया था कि बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में खेलने की इच्छा होने पर कम से कम तीन या चार मैचों के लिए रणजी ट्रॉफी मैचों में खेलने को अन‍िवार्य कर देगा. 

जय शाह ने राजकोट में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- उन्हें फोन पर पहले ही सूचित कर दिया गया है और मैं अब लेटर भी लिखने जा रहा हूं कि यदि सेलेक्टर्स के चेयरमैन (अजीत अगरकर), आपके कोच (राहुल द्रव‍िड़) और आपके कप्तान (रोहित शर्मा) इसके लिए कह रहे हैं तो आपको रेड बॉल से क्रिकेट खेलना होगा. 

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma T20 World Cup Captain: टी20 वर्ल्ड कप में रोहित या पंड्या, कौन करेगा कप्तानी? BCCI सचिव जय शाह ने लगाई मुहर

Advertisement

किस ग्रेड में कौन से ख‍िलाड़ी 

ग्रेड ए+ (GRADE A+):
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा
ग्रेड बी (GRADE A): हार्द‍िक पंड्या, रव‍िचंद्रन अश्व‍िन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल 
ग्रेड बी (GRADE B): चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, 
ग्रेड सी (GRADE C): उमेश यादव, श‍िखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुडा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉश‍िंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत

तो ईशान किशन को मिला कड़ा संदेश 

जय शाह के इस संदेश से एक बात स्पष्ट है ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या और दीपक चाहर जो सीधे आईपीएल खेलने के लिए उतर रहे हैं, उनको भी अपनी घरेलू टीमों के लिए खेलना होगा. कुल मिलाकर इस न‍ियम की सराहना भी होनी चाहिए क्योंकि डोमेस्ट‍िक रेड बॉल क्रिकेट से स्टार ख‍िलाड़ियों का मोह भी खत्म होता जा रहा है. 

शाह ने कहा कि किसी के नखरे बर्दाश्त नहीं करेंगे 

जय शाह ने इस दौरान यह भी कहा कि यह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी की गाइडेंस के अनुसार होना था, एनसीए से हमें जो भी सलाह मिलती है. उसी के अनुसार चीजें होती हैं. शाह ने कहा मान लीजिए कि किसी ख‍िलाड़ी की बॉडी व्हाइट और रेड बॉल क्रिकेट को संभालने में सक्षम नहीं है, फिर हम जबरन ख‍िलाड़ी पर कुछ भी थोपना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह नियम यह उन पर लागू होता है, जो फिट और यंग हैं. हम किसी नखरे को बर्दाश्त नहीं करेंगे. यह संदेश सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के लिए है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara Future: 75 का एवरेज... घरेलू क्रिकेट में रनों की बौछार, तब भी भारतीय टीम से बाहर है ये 'रनमशीन'

अजीत अगरकर को मिलेगा फ्री हैंड: शाह  

जय शाह ने कहा कि हर किसी को खेलना होगा, सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन (अजीत अगरकर) ने मुझे अपने सुझाव दिए हैं और मैं उन्हें खुली छूट देने जा रहा हूं कि वे फ्री हैंड फैसला ले सकते हैं. शाह ने कहा कि जब खिलाड़ियों को व्यक्तिगत कारणों से छुट्टियों की जरूरत होती है तो उनका समर्थन करना महत्वपूर्ण होता है, जैसा कि विराट कोहली के मामले में है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए खुद को अनुपलब्ध कहा था.

विराट की छुट्ट‍ियों पर बोले जय शाह 

जय शाह ने इस दौरान यह भी कहा- अगर कोई 15 साल में निजी छुट्टी मांग रहा है तो यह मांगना उसका अधिकार है. विराट उस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं कि वह बिना किसी कारण के छुट्टी मांगेंगे. हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए और उन पर भरोसा करना चाहिए. बीसीसीआई सचिव ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि क्या कोहली, रोहित शर्मा की तरह, आगामी वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध होंगे. शाह ने कहा, 'हम विराट के बारे में बाद में बात करेंगे. 

Advertisement

शमी कब आएंगे टीम में वापस, जय शाह ने दिया जवाब 

मोहम्मद शमी भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो चोटों के बाद टीम इंडिया में कमबैक के रास्ते पर हैं. शाह ने कहा कि जब भी वो फिट होंगे तो जानकारी प्रदान की जाएगी. शाह ने कहा, 'जब शमी फिट हो जाएंगे तो हम आपको सूचित करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement