Advertisement

टेस्ट इतिहास में पहली बार भारत ने अफ्रीका का किया सफाया, टूटे कई रिकॉर्ड्स

रांची टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को भारत ने साउथ अफ्रीका को पारी और 202 रनों से रौंद दिया. भारत को टेस्ट सीरीज जीतने के बाद फ्रीडम ट्रॉफी सौंपी गई है.

India vs South Africa India vs South Africa
aajtak.in
  • रांची,
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका का पहली बार किया सूपड़ा साफ
  • भारत ने साउथ अफ्रीका का 3-0 से सफाया कर दिया

रांची टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को भारत ने साउथ अफ्रीका को पारी और 202 रनों से रौंद दिया. भारत को टेस्ट सीरीज जीतने के बाद फ्रीडम ट्रॉफी सौंपी गई है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की सेना ने साउथ अफ्रीका का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. टीम इंडिया का यह 27 साल में पहली बार दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ क्लीन स्वीप है. भारत को इस जीत से 40 अंक मिले और उसने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अपने सभी पांचों मैच जीतकर 240 अंक के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. रोहित शर्मा को 'मैन ऑफ द सीरीज' और 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

Advertisement

सीरीज जीत के बाद जोश में रवि शास्त्री, 'भाड़ में गई पिच, अपने को सिर्फ 20 विकेट चाहिए'

आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज भारतीय टीम ने इसी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दक्षिण अफ्रीका का तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ किया है. री-एडमिशन के बाद दक्षिण अफ्रीका का भारत ने पहली बार सफाया किया है. री-एडमिशन के बाद दक्षिण अफ्रीका का तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में तीसरी बार सफाया हुआ है.

री-एडमिशन के बाद दक्षिण अफ्रीका

0-3 बनाम ऑस्ट्रेलिया  2001/02

0-3 बनाम ऑस्ट्रेलिया  2005/06

0-3 बनाम भारत  2019/20

पारी के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार

पारी और 360 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहानिसबर्ग, 2001/02

पारी और 259 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, पोर्ट एलिजाबेथ, 1949/50

Advertisement

पारी और 202 रन बनाम इंग्लैंड, केपटाउन, 1888/89

पारी और 202 रन बनाम भारत, रांची, 2019/20*

आपको बता दें कि रांची टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी थी. जवाब में दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी के आधार पर भारत को 335 रनों की बढ़त मिली. अफ्रीकी टीम फॉलोऑन नहीं बचा पाई, जिसके बाद उन्हें फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा.

टीम इंडिया का प्री-दिवाली धमाका, टेस्ट में साउथ अफ्रीका का 3-0 से किया सूपड़ा साफ

फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका 133 रन पर ढेर हो गई. इसी के साथ ही विराट ब्रिगेड ने महाजीत का तोहफा दे दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए थयूनिस डि ब्रूइन ने 30 और जॉर्ज लिंडे ने 27 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. शहबाज नदीम और उमेश यादव को 2-2 विकेट मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement