Advertisement

140 साल में पहली बार: लगातार तीन पारियों में 600+ रन बनाने वाली पहली टीम बनी 'विराट ब्रिगेड'

टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के 140 वर्षों के इतिहास में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

मुरली विजय और विराट कोहली मुरली विजय और विराट कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • हैदराबाद,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के 140 वर्षों के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसके लिए कोई भी टीम का कप्तान तरसेगा. विराट कोहली की कप्तानी में नित कीर्तिमान रच रही भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट में 600 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर लिया है. इसके साथ ही टेस्ट मैच की तीन लगातार पारियों में 600 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली टीम इंडिया एकमात्र टीम बन गई है.

Advertisement

 जानिए तीन लगातार पारियां

1. 631 मुंबई टेस्ट विरुद्ध इंग्लैंड, 2016

 2. 759/7 चेन्नई टेस्ट विरुद्ध इंग्लैंड, 2016

 3. 687/6 (पारी घोषित) हैदराबाद टेस्ट विरुद्ध बांग्लादेश, 2017

 भारत ने 687/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी, वरना दो लगातार पारियों में भी 700 रन बनाने वाली वह एकमात्र टीम होती.

टॉप फइव : भारत के उच्चतम स्कोर

 1. 759/7 (विरुद्ध इंग्लैंड)- 2016

2. 726/9 (विरुद्ध श्रीलंका), 2009

3.707 (श्रीलंका), 2010

4. 705/7(ऑस्ट्रेलिया) 2004

5. 687/6 (बांग्लादेश) 2017

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement