Advertisement

इस दिग्गज ने कहा- कोहली की टीम बेहतरीन, लेकिन वर्ल्ड कप की तगड़ी दावेदार नहीं

आईपीएल टूर्नामेंट भी खत्म हो गया है. सभी टीमें वर्ल्ड कप के लिए कमर कस चुकी हैं. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर जोंटी रोड्स का कहना है कि भारत के पास भले ही शानदार 15 खिलाड़ी हों लेकिन विश्व कप में कोई प्रबल दावेदार नहीं है.

धोनी और कोहली, (PHOTO- BCCI) धोनी और कोहली, (PHOTO- BCCI)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती जारी है. आईपीएल टूर्नामेंट भी खत्म हो गया है. सभी टीमें वर्ल्ड कप के लिए कमर कस चुकी हैं. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर जोंटी रोड्स का कहना है कि भारत के पास भले ही शानदार 15 खिलाड़ी हों लेकिन विश्व कप में कोई प्रबल दावेदार नहीं है.

उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के प्रारूप में बदलाव के कारण सभी के लिए रास्ते खुले हैं. विश्व कप 2019 राउंड राबिन प्रारूप में खेला जायेगा जिसमें सभी दस टीमें एक दूसरे से खेलेंगी और शीर्ष चार सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. रोड्स ने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम संतुलित है लेकिन बाकी टीमें भी पीछे नहीं है.

Advertisement

रोड्स ने प्रेस ट्रस्ट से कहा,'भारत के पास भले ही 15 शानदार खिलाड़ी हों लेकिन छह दूसरी टीमें भी पीछे नहीं है. विश्व कप में कुछ बेहद मजबूत टीमें है और हालात के अनुरूप अंतिम एकादश पर सब निर्भर करेगा.'

भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पांच जून को साउथम्पटन में करेगी. रोड्स ने कहा ,'भारत के पास अपार अनुभव है. जसप्रीत बुमराह जैसे युवा खिलाड़ी को भी डैथ ओवरों में गेंदबाजी का इतना अनुभव है. भारत के साथी ही शीर्ष छह टीमें भी प्रबल दावेदार होंगी. इनमें में वेस्टइंडीज की बात नहीं कर रहा. उसने फिर से अच्छा प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम प्रबल दावेदार नहीं है और प्रारूप को देखते हुए सभी के लिये रास्ते खुले हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement