Advertisement

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले आपस में ही प्रैक्टिस मैच खेलेगी भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले डरहम में रिवरसाइड मैदान पर दो मैच खेलेगी, जो टीम के अंदर ही दो टीमें बनाकर खेले जाएंगे.

The Indian cricket team will play two intra-squad games at the Riverside ground in Durham (Getty) The Indian cricket team will play two intra-squad games at the Riverside ground in Durham (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • खिलाड़ियों की दो टीमें बनाकर चार दिवसीय दो मैच खेलेगी भारतीय टीम
  • भारतीय टीम 14 जुलाई को लंदन में इकट्ठी होगी और डरहम रवाना होगी

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले डरहम में रिवरसाइड मैदान पर दो मैच खेलेगी, जो टीम के अंदर ही दो टीमें बनाकर खेले जाएंगे. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि विराट कोहली के खिलाड़ियों को काउंटी टीमों के खिलाफ कोई भी प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच मिलने की संभावना नहीं है.

भारतीय कप्तान कोहली चार अगस्त से नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज से पहले कोई भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं.

Advertisement

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रवक्ता ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा, ‘कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार वे अगस्त में शुरुआती टेस्ट से पहले अपने खिलाड़ियों की दो टीमें बनाकर चार दिवसीय दो मैच खेलेंगे.’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ईसीबी से कुछ अभ्यास मैच कराने का अनुरोध किया था, लेकिन कोविड-19 हालात के कारण इस तरह की योजना को पूरा करना मुश्किल होगा. यह पूछने पर कि काउंटी टीमों के खिलाफ कोई मैच आयोजित करने की संभावना है तो प्रवक्ता ने कहा, ‘नहीं.’

इंग्लैंड में विभिन्न काउंटी टीमों के खिलाड़ियों का नियमित रूप से कोविड-19 परीक्षण किया जा रहा है, लेकिन उन्हें किसी बायो-बबल में नहीं रखा हुआ है. भारतीय टीम 14 जुलाई को लंदन में इकट्ठी होगी और डरहम रवाना होगी, जिसके बाद फिर से बायो-बबल में रहेगी.

Advertisement

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘इंग्लैंड में घरेलू खिलाड़ी बायो-बबल में नहीं हैं, यह निश्चित रूप से एक मुद्दा है. इसलिए डरहम में मैच टीम के खिलाड़ियों को दो टीमों विभाजित करके ही खेले जाएंगे.’

भारतीय टीम इस समय 24 खिलाड़ियों (20 आधिकारिक टीम और चार रिजर्व) के साथ है, जिससे वह टीम के खिलाड़ियों की दो टीमें बनाकर खेल सकती है.

हालांकि महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इस पर सवाल उठाए और कहा कि इस तरह के मैचों से टीम किस तरह से तैयारी कर सकती है. बीते समय में दौरा करने वाली टीमें काउंटी टीमों के साथ कई प्रथम श्रेणी मैच खेलती थीं.

टीम के अंदर दो टीमें बनाकर खेले जाने वाले मैचों में एक खिलाड़ी अगर जल्दी आउट हो जाता है तो वह फिर से बल्लेबाजी कर सकता है, लेकिन एक उचित प्रथम श्रेणी मैच में ऐसा नहीं हो सकता.

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा और एक अन्य सीनियर चयनकर्ता सुनील जोशी कड़े पृथकवास नियमों के रुकावट बनने के कारण पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड नहीं जा रहे. समझा जा सकता है कि भारत ‘लाल सूची’ वाले देशों में शामिल है जहां से ब्रिटेन के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है.

अगर कोई भारत से जाएगा तो उसे या तो चार्टर फ्लाइट से यात्रा करनी होगी जैसे टीम गई थी या फिर उन्हें उन्हें पहले उन देशों में जाना होगा जो ब्रिटेन की ‘लाल सूची’ में शामिल नहीं होगी और फिर वहां पृथकवास में रहना होगा तथा वहां से इंग्लैंड जाने वाली उड़ान लेनी होगी.

Advertisement

बीसीसीआई के एक सूत्र ने सूचित किया, ‘हां, देबू (देबाशीष मोहंती) और एबे (कुरूविला) श्रीलंका जा रहे हैं जहां सीमित ओवरों की टीम छह मैच खेलेगी. वे इस समय टीम के साथ मुंबई के होटल में पृथकवास में हैं. लेकिन कोई भी चयनकर्ता ब्रिटेन नहीं जा रहा है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement