Advertisement

WTC तालिका में टॉप पर काबिज टीम इंडिया, जानें दूसरी टीमों का हाल

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की नवीनतम तालिका में 14 अंक लेकर शीर्ष पर है. भारत के बाद पाकिस्तान (12 अंक) का नंबर आता है, जिसने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 109 रनों से हराकर सीरीज बराबर की.

Team India (Getty) Team India (Getty)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST
  • टीम इंडिया WTC की तालिका में 14 अंक लेकर शीर्ष पर है
  • इंग्लैंड के दो अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की नवीनतम तालिका में 14 अंक लेकर शीर्ष पर है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 151 रनों की जीत हासिल की थी. 

बारिश से प्रभावित पहला टेस्ट मैच ड्रॉ छूटने पर भारत को चार अंक मिले, जबकि लॉर्ड्स में जीत से उसने 12 अंक हासिल किए. भारत के हालांकि 16 की बजाय 14 अंक हैं, क्योंकि धीमी ओवर गति के लिए उसके दो अंक काट दिए गए थे.

Advertisement

डब्ल्यूटीसी नियमों के अनुसार निर्धारित समय में एक ओवर कम करने पर टीमों को एक अंक गंवाना पड़ेगा. प्रत्येक मैच में जीत पर 12 अंक, टाई पर छह अंक और ड्रॉ होने पर चार अंक मिलते हैं.

भारत के बाद पाकिस्तान (12 अंक) का नंबर आता है, जिसने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 109 रनों से हराकर सीरीज बराबर की. वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट मैच जीता था और उसके भी 12 अंक हैं. वह तालिका में तीसरे स्थान पर है.

इंग्लैंड के दो अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है. इंग्लैंड को भी नॉटिंघम टेस्ट में जीत के लिए चार अंक मिले थे, लेकिन उसने भी धीमी ओवर गति के कारण दो अंक गंवा दिए थे.

डब्ल्यूटीसी का यह चक्र 2023 तक चलेगा. न्यूजीलैंड ने जून में फाइनल में भारत को हराकर पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीती थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement