Advertisement

कैसे हारी टीम इंडिया, जानें आखिरी ओवर का पूरा रोमांच....

एक समय पर जब भारत के 173 पर 5 विकेट गिर गए थे और कोहली, युवराज, धोनी समेत सभी दिग्गज पेवेलियन में लौट चुके थे तब केदार जाधव और हार्दिक पांड्या की जोड़ी के दम पर भारत आखिरी ओवर तक लड़ाई को ले गए.

आखिरी ओवर में हारा भारत... आखिरी ओवर में हारा भारत...
संदीप कुमार सिंह
  • कोलकाता,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भले ही भारत को हार मिली हो, लेकिन जिस तरह टीम इंडिया के दबंग बल्लेबाज केदार जाधव ने अंतिम क्षणों तक पूरे देश की उम्मीद जगाए रखी उससे उन्होंने सभी क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया.

एक समय पर जब भारत के 173 पर 5 विकेट गिर गए थे और कोहली, युवराज, धोनी समेत सभी दिग्गज पेवेलियन में लौट चुके थे तब केदार जाधव और हार्दिक पांड्या की जोड़ी के दम पर भारत आखिरी ओवर तक लड़ाई को ले गए.

Advertisement

यह रोमांचक मैच आखिरी ओवर तक गया, जानिए आखिर उस आखिरी ओवर में कब क्या हुआ-

50 वें ओवर में भारत को 6 गेंद पर 16 रन चाहिए थे, केदार जाधव स्ट्राइक पर थे और उनके साथ भुवेश्वर कुमार खेल रहे थे.

49.1 - ए़डम वोक्स की पहली ही गेंद पर केदार जाधव ने 6 रन जड़े...

49.2 - आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर केदार जाधव ने एक्सट्रा कवर पर शानदार चौका जड़ा... अब सिर्फ 4 गेंदों पर 6 रनों की जरुरत मैच भारत की मुठ्ठी में

49.3 - अब भारत को 4 गेंद पर 6 रनों की जरुरत थी, कोई रन नहीं

49.4 - वोक्स की शानदार यॉर्कर, फिर कोई रन नहीं... जीत के लिए अब 2 गेंदो पर 6 रनों की जरुरत

49.5 - वोक्स की गेंद पर जाधव डीप प्वाइंट पर बिलिंग्स को कैच थमा बैठे, भारत की उम्मीदों को झटका लगा..

Advertisement

49.6 - आखिरी गेंद पर भुवेश्वर कुमार स्ट्राइक पर भारत को 6 रनों की जरुरत, लेकिन कोई रन नहीं... भारत 5 रनों से मैच हार गया..

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement