Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का 'माइंड गेम': टीम इंडिया की फास्ट बॉलिंग पर ऐसा कहा

भारतीय टीम को साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड का मानना है कि भारत का मजबूत तेज आक्रमण प्रभावी नहीं होगा.

Australia wicket-keeper batsman Matthew Wade (Getty) Australia wicket-keeper batsman Matthew Wade (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड का मानना है कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत का मजबूत तेज आक्रमण बाउंसर फेंकने वाले न्यूजीलैंड के नील वैगनर की तरह प्रभावी नहीं होगा. वैगनर ने पिछले सत्र में टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बाउंसर्स की बौछार कर दी थी. उन्होंने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन को मिलाकर 10 बार आउट किया.

Advertisement

भारतीय टीम को साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. वेड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘टीमें कोशिश कर सकती हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे कामयाब होंगी.’ उन्होंने कहा,‘मुझे नहीं लगता कि किसी ने उतने बाउंसर डाले होंगे, जितने वैगनर ने और वह भी लगातार. उसने विकेट भी चटकाए.’

ये भी पढ़ें ... क्रिकेट की दुनिया में पहली बार- जब एक बॉलर के आगे बिखर गई पूरी टीम

उन्होंने कहा,‘भारतीय गेंदबाज भी कोशिश करेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उतने प्रभावी होंगे. वैगनर के पास अनुभव है. मैंने ऐसा गेंदबाज नहीं देखा, जो बाउंसर इतने सटीक डालता हो.’

वेड ने कहा कि विराट कोहली की टीम के खिलाफ सीरीज टिम पेन की टीम के लिए सबसे कठिन चुनौतियों में से एक होगी. उन्होंने कहा,‘हर किसी को इसका इंतजार है. इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. भारतीय टीम आक्रामक है और काफी कठिन चुनौती पेश करती है.’

Advertisement

उन्होंने कहा,‘मैदान पर विराट को देखिए. वह जीत के इरादे से ही उतरते हैं और सभी में जोश भरते हैं. यह बहुत बड़ी चुनौती होगी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement