Advertisement

Most Wins in T20 Cricket: हार्दिक पंड्या के कप्तानी डेब्यू में कमाल, इस महारिकॉर्ड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा

आयरलैंड पर टी-20 मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया ने कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. हार्दिक पंड्या का बतौर कप्तान यह पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच था, जो टीम इंडिया के लिए शुभ साबित हुआ.

Hardik Pandya (PTI Photo) Hardik Pandya (PTI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • पहले टी-20 मैच में भारत ने आयरलैंड को हराया
  • चेज़ करते हुए सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम बना भारत

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पहले टी-20 मैच में जीत मिली है. हार्दिक पंड्या पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे थे, ऐसे में उनके कप्तानी करियर की शुरुआत काफी बेहतर रही. टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया, साथ-साथ हार्दिक का खुद का प्रदर्शन भी बेहतर रहा. इस बीच टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

आयरलैंड के खिलाफ भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की और सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसी के साथ टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया सबसे ज्यादा बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने वाली इंटरनेशनल टीम बन गई है. 

भारत ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा है. टीम इंडिया ने अभी तक 55 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 54 बार ऐसा किया है. 

टी-20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा जीत
•    भारत- कुल मैच 75, जीत- 55, हार- 19
•    ऑस्ट्रेलिया- कुल मैच 94, जीत- 54, हार- 37
•    पाकिस्तान- कुल मैच 86, जीत- 53, हार- 31
•    इंग्लैंड- कुल मैच 82, जीत- 42, हार- 37
•    साउथ अफ्रीका- कुल मैच 64, जीत- 37, हार- 26 

भुवनेश्नर कुमार के नाम हुआ एक बड़ा रिकॉर्ड

सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं, बल्कि बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने भी निजी स्तर पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. टी-20 क्रिकेट में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब भुवनेश्वर कुमार के नाम हो गया है. भुवनेश्वर कुमार के पावरप्ले में 34 विकेट हो गए हैं, उनके बाद वेस्टइंडीज़ के सैमुअल बद्री का नंबर है जिनके नाम 33 विकेट हैं. 

पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट (टी-20 इंटरनेशनल)
•    भुवनेश्वर कुमार- 35
•    सैमुअल बद्री- 33
•    टिम साउदी- 33 
•    शाकिब अल हसन- 27
•    जोश हेज़लवुड- 26 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement