Advertisement

IND-NZ Playing XI Pune Test: पुणे टेस्ट में गिल, सुंदर, आकाश दीप की प्लेइंग 11 में वापसी... केएल राहुल, सिराज, कुलदीप यादव बाहर, न्यूजीलैंड टीम से ये धांसू गेंदबाज बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में आज (24 अक्टूबर) से शुरू हुए दूसरे टेस्ट में भारी पर‍िवर्तन देखने को मिला. बेंगलुरु टेस्ट में खेले 3 ख‍िलाड़‍ियों को बाहर कर दिया गया. वहीं उनकी जगह वॉश‍िंगटन सुंदर समेत 2 ख‍िलाड़‍ियों की वापसी हुई है.

India-New Zealand Playing XI Pune Test (PTI/ FILE) India-New Zealand Playing XI Pune Test (PTI/ FILE)
aajtak.in
  • पुणे ,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

India-New Zealand Playing XI Today: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए आज (24 अक्टूबर) को दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 में बड़ा परिवर्तन देखने को मिले. भारतीय टीम में बेंगलुरु टेस्ट वाली प्लेइंग 11 से तीन बड़े बदलाव देखने को मिले. इस मैच में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया. 

Advertisement

मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव को टीम में मौका नहीं मिला. वहीं न्यूजीलैंड की टीम से मैट हेनरी को बाहर कर दिया गया, ध्यान रहे मैट हेनरी ने बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट लेकर कीवी टीम की जीत में अहम भूम‍िका न‍िभाई थी. मैट हेनरी ने मांसपेशी में ख‍िचाव के कारण टीम से बाहर क‍िए गए. 

कीवी टीम में मैट हेनरी की जगह स्प‍िनर म‍िचेल सैंटनर को मौका दिया गया है. वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव की जगह टीम में आकाश दीप, शुभमन गिल और कुलदीप यादव की वापसी हुई है. केएल राहुल का फॉर्म 

पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, मिचेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के

Advertisement

पुणे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह

वैसे पुणे के मैदान पर न्यूजीलैंड टीम अपना पहला टेस्ट खेल रही है. मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement