Advertisement

Virat vs BCCI : 'वनडे कप्तानी से हटने के बाद विराट पर कम होगा दबाव... खुलकर खेलेंगे'

टिम साउदी का मानना है कि विराट कोहली के वनडे टीम की कप्तानी से हटने के बाद उन पर दबाव काफी कम होगा. साउदी के मुताबिक कोहली अब पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकते हैं

Virat Kohli and Tim Southee (Getty) Virat Kohli and Tim Southee (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST
  • विराट कोहली को मिला टीम साउदी का साथ
  • साउदी बोले अब बिना दबाव के खेलेंगे कोहली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में वनडे की कप्तानी विराट कोहली से छीनकर रोहित शर्मा के हाथो में दे दी है. इस बात को लेकर विवाद कम नहीं हो पाया है. ऐसे में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है.

टिम साउदी का मानना है कि विराट कोहली के वनडे टीम की कप्तानी से हटने के बाद उन पर दबाव काफी कम होगा. साउदी के मुताबिक कोहली अब पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकते हैं. हाल ही में भारतीय टीम के हाथों करारी हार झेलकर न्यूजीलैंड वापस गए टिम साउदी ने विराट कोहली की तारीफ की है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे अंदाजा नहीं है कि भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करना या किसी भी आईपीएल टीम की कमान संभालना कितना मुश्किल काम है, लेकिन विराट कोहली ने यह रोल काफी लंबे समय से निभाया है. और अब शायद एक फैन के नजरिए से देखें तो विराट कोहली के पास अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए पूरा वक्त होगा'.

कप्तान केन विलियमसन की जगह न्यूजीलैंड की कमान संभालने वाले टिम साउदी ने कहा, 'विराट के लिए यह उनके कंधे से भार हटने जैसा होगा और वह अभी भी बतौर सीनियर खिलाड़ी टीम को अपना अनुभव देते रहेंगे'.

हाल ही में विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद सेलेक्टर्स ने निर्णय लिया था कि सफेद गेंद के क्रिकेट में एक ही कप्तान होना चाहिए, जिसके बाद विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई थी. 

Advertisement

बोर्ड के इस निर्णय के बाद खासा विवाद भी हुआ था. खुद कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर बोर्ड अध्यक्ष के किए गए दावों को खारिज किया था. हालांकि विराट के किए गए दावों पर BCCI का जवाब आना बाकी है. 

कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि विराट हाल में अच्छी लय में नहीं दिखे हैं, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने पहले किया है उससे सभी उम्मीद करते हैं कि विराट जल्द ही अपनी लय में लौटते दिखेंगे. विराट कोहली 2019 से लेकर 2021 तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ICC टूर्नामेंट के मुकाबलों में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement