Advertisement

इंडो-पाक क्रिकेट पर BCCI को लेना है फैसला, हम हैं इसके पक्षधर: PCB प्रमुख

बीसीसीआई केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने पर ही पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेल सकता है. फिलहाल दोनों देश 50 ओवर के विश्व कप, चैंपियन्स ट्राफी, विश्व टी 20 या एशिया कप जैसी कई टीमों की प्रतियोगिताओं में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं.

नजम सेठी (Getty Images) नजम सेठी (Getty Images)
अजीत तिवारी
  • ,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी का मानना है कि भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली पूरी तरह से भारत की इच्छा पर निर्भर है. दोनों पड़ोसी देशों के बीच मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक रिश्तों और सुरक्षा स्थिति के कारण द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों पर विराम लगा हुआ है.

बीसीसीआई केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने पर ही पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेल सकता है. फिलहाल दोनों देश 50 ओवर के विश्व कप, चैंपियन्स ट्राफी, विश्व टी-20 या एशिया कप जैसी कई टीमों की प्रतियोगिताओं में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं.

Advertisement

उम्मीद है फिर से हो सकेंगे भारत-पाक मैच

सेठी ने कहा, 'सबसे पहले तो दोनों देशों को उपमहाद्वीप के लोगों के लिए आपस में खेलना चाहिए. दूसरी बात, गेंद बीसीसीआई के पाले में है. उम्मीद करते हैं कि समय रहते सही कदम उठाया जाएगा और दोनों टीमें दोबारा अच्छा क्रिकेट खेल पाएंगी.'

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि हमें इसका अच्छा हल निकालना ही होगा.' पीसीबी ने 2014 के सहमति पत्र का उल्लंघन करते हुए द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने से इनकार करने पर भारत के खिलाफ सात करोड़ डॉलर के मुआवजे का दावा किया है. इस एमओयू के तहत 2015 और 2023 के बीच दोनों टीमों को छह द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलनी थी.

तीन सदस्यीय आईसीसी पैनल अक्तूबर में इस दावे पर सुनवाई करेगा. सेठी ने कहा, 'पंचाट के आदेश के अनुसार मुझे इस मुद्दे पर चर्चा करने की आजादी नहीं है. इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. यह पंचाट का आदेश है. इस पर फैसला पंचाट को करना है. बेशक यह ऐसा मामला है जो अभी लंबित है और इंतजार करना होगा कि इसका क्या नतीजा निकलता है.'

Advertisement

'भारत ने किसी भी मैच में पाकिस्तान को जगह नहीं दी'

सेठी ने कहा, 'देखिये, फिलहाल भारत ने किसी भी मैच में पाकिस्तान को जगह नहीं दी है. हमारी स्थिति यह है कि हम जिस भी करार पर हस्ताक्षर करेंगे वह पंचाट के फैसले पर निर्भर करेगा. अगर पंचाट इसे हमारे पक्ष में रखता है तो इसके अनुसार एफटीपी में बदलाव करना होगा.'

'मीडिया को निभानी होगी अहम भूमिका'

पीसीबी अध्यक्ष का साथ ही मानना है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट दोबारा शुरू करने में मीडिया को अहम भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि 2008 से सिर्फ एक द्विपक्षीय दौरा हुआ है. यह दौरा दिसंबर 2012 और जनवरी 2013 में हुआ था जब पाकिस्तान 2 टी-20 और 3 एकदिवसीय मैच खेलने के लिए भारत आया था.

'दोनों बोर्ड के बीच कोई मतभेद नहीं'

सेठी ने कहा, 'मैं हैरान हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने को लेकर यहां भारत में मीडिया का काफी दबाव नहीं है. मुझे यकीन है कि दोनों देशों के लोग इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट देखना चाहते हैं. दोनों तरफ काफी सद्भावना है इसलिए उम्मीद करते हैं कि प्रशंसकों के हित में इस मुद्दे को सुलझाया जाएगा. दोनों बोर्ड के बीच कोई मतभेद नहीं है. कोई समस्या नहीं है.'

Advertisement

आफरीदी के बयान पर साधी चुप्पी

पाकिस्तान के आलराउंडर शाहिद आफरीदी ने हाल में भविष्यवाणी की थी कि लोकप्रिय पाकिस्तान सुपर लीग बहुत बड़ी होगी और यह लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग को भी पीछे छोड़ देगी. सेठी ने आफरीदी के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन कहा कि वे पीएसएल को स्वदेश में कराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.

'उम्मीद है सबकुछ सामान्य हो जाएगा'

सेठी ने कहा कि 2018 एमर्जिंग टीम एशिया कप की पाकिस्तान और श्रीलंका में सह-मेजबानी उनके देश में दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू होने की दिशा में उम्मीद की किरण है. एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष सेठी ने कहा, 'इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम यह है कि एसीसी सहमत हो गया है कि एमर्जिंग एशिया कप का कुछ हिस्सा पाकिस्तान और कुछ हिस्सा श्रीलंका में होगा. हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सब कुछ सामान्य हो जाएगा.'

'समय आने पर मतभेद दूर कर लेंगे'

सेठी ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ या मैच फिक्सिंग जैसी किभी भी तरह की धोखाधड़ी के खिलाफ पीसीबी का रवैया सख्त है और आईसीसी को कड़े कदम उठाने चाहिए. आईसीसी के चेयरमैन के रूप में शशांक मनोहर का सेवा विस्तार यहां आईसीसी के सदस्य देशों के बीच चर्चा के अहम बिंदुओं में से एक है और जब सेठी से पूछा गया कि क्या वह सर्वसम्मत पसंद होंगे तो पीसीबी प्रमुख ने कहा कि समय आने पर वे मतभेद दूर कर लेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement