Advertisement

चंडीगढ़ में किचन का 'क्रिकेट स्पेशल मेन्यू', 'धोनी हेलिकॉप्टर चिकन' के साथ 'कड़क कोहली चाय'

चंडीगढ़ प्रेस क्लब ने भारत-पाकिस्तान मैच के मौके पर खान-पान का खास मेन्यू तैयार किया है. प्रेस क्लब ने खान-पान के 11 आइटम्स के साथ क्रिकेट स्पेशल मेन्यू तैयार किया है.

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में क्रिकेट का स्पेशल मेन्यू चंडीगढ़ प्रेस क्लब में क्रिकेट का स्पेशल मेन्यू
जावेद अख़्तर
  • चंडीगढ़,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का आज पहला मुकाबला है. इससे बड़ी बात ये है कि भारत का पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ है. मैदान में जब-जब भारत और पाकिस्तान की टक्कर होती है, माहौल गरमा जाता है. टीम के समर्थन में फैन्स नये-नये कारनामे करते हैं. अब खाने की डिश पर भी क्रिकेट और भारतीय खिलाड़ियों का बुखार चढ़ा हुआ है.

Advertisement

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में इस मौके पर खान-पान का खास मेन्यू तैयार किया है. प्रेस क्लब कैंटीन में 11 डिशों के नाम क्रिकेट और क्रिकेटरों के नाम पर रखे हैं.

ये है किचन का 'क्रिकेट स्पेशल मेन्यू'
बिरयानी 22 यार्ड
लॉर्ड्स स्टेडियम राइस एंड करी
गूगली मोहीतो
बाउंसर चीज़ बॉल
सिक्स चीज़ कबाब
स्क्वायर कट कल्मी कबाब
कड़क कोहली चाय
धोनी हेलिकॉप्टर चिकन
दाल 50-50
कैप्टन कूल कोल्ड कॉफी
टीम इंडिया राजमा चावल

चंडीगढ़ प्रेस क्लब का ये नया मेन्यू काफी दिलचस्प है. पाकिस्तान से महामुकाबले के बीच इस मेन्यू को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement