
India vs Australia Playing 11 Prediction: ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (20 सितंबर) मोहाली में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा.
सीरीज के इस पहले मैच में जीत के साथ खाता खोलने और वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेस्ट प्लेइंग-11 उतरना चाहेंगे. रोहित और कोच राहुल द्रविड़ अब हर मैच में मजबूत टीम उतरने के साथ हर जीत के साथ आत्मविश्वास मजबूत करना चाहेंगे.
कौन करेगा ओपनिंग?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित के लिए दो सबसे बड़ी मुश्किल रहने वाली हैं. पहली ओपनिंग को लेकर रहेगी, जिसमें लगभग तय है कि रोहित और केएल राहुल ही शुरुआत करते दिखेंगे. मगर कुछ दिग्गजों का मानना है कि रोहित के साथ कोहली को ओपनिंग आना चाहिए. ऐसे में देखना होगा कि कप्तान प्लेइंग-11 में क्या कुछ नया करते हैं.
पंत होंगे या कार्तिक?
इनके अलावा विकेटकीपर के तौर पर अनुभवी दिनेश कार्तिक के साथ ऋषभ पंत दावेदार होंगे. इनमें से किसी एक को ही प्लेइंग-11 में मौका मिल सकेगा. जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के साथ दीपक चाहर होंगे या हर्षल पटेल, यह भी देखना हेगा. ऐसे में रोहित के लिए फैसला करना कठिन होगा.
टी-20 में क्या है भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 में अभी तक कुल 23 मैच खेले गए हैं, इनमें 13 में भारत की जीत हुई है, 9 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा था. दोनों टीमों के बीच भारतीय जमीन पर 7 टी20 मैच हुए. इसमें भारत ने 4 और ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच जीते.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर/हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और सीन एबॉट.
सीरीज के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा.