Advertisement

India playing XI vs Australia: राहुल या ऋषभ, वरुण चक्रवर्ती पर क्या फिर दांव? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में क्या होगी प्लेइंग-11?

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आज (4 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेल‍िया और भारत के बीच है. इस महामुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत या केएल में किसे मौका मिलेगा? ये देखने वाली बात होगी.

Rishabh Pant-KL Rahul : Who will Play semi final against Australia  Rishabh Pant-KL Rahul : Who will Play semi final against Australia
aajtak.in
  • दुबई ,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 अपने सबसे बड़े मुकाबले के लिए तैयार है, भारत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार (4 मार्च) को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. भारत इस मुकाबले से 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार और हाल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली दोनों हार का बदला लेने की कोशिश करेगा, जहां ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी. 

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अजेय हैं और दोनों ही टीमें ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने के लिए एक दूसरे को हराने की कोशिश करेंगी. भारत की टीम इस टूर्नामेंट में पूरी लय में है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास भारत पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हास‍िल है. 

सेमीफाइनल से पहले भारत के ल‍िए कुछ ख‍िलाड़‍ियों का फॉर्म बेहद चिंत‍ित करने वाला है, उनमें से एक है केएल राहुल का फॉर्म. टीम प्रबंधन ने हाल ही में राहुल पर भरोसा किया है, लेकिन उनकी कीपिंग औसत से कम रही है. ऐसे में क्या भारत केएल राहुल को बाहर करके ऋषभ पंत को टीम में शामिल करेगा? यह देखने वाली बात होगी. 

वैसे रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन बहुत ज्यादा बदलाव करने के लिए नहीं जाने जाते हैं, ऐसे में मुश्क‍िल ही है कि भारत की प्लेइंग XI में ज्यादा कोई बदलाव हो, ऐसे में जो टीम न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ खेलने उतरी थी. वही टीम दुबई में सेमीफाइनल में खेलती द‍िखेगी, केवल इंजरी की स्थ‍ित‍ि में ही टीम में कोई बदलाव किया जाएगा. 

Advertisement

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से पहले पिछली तीन सीरीज में केएल राहुल ने औसत प्रदर्शन किया है और बल्ले से भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के ख‍िलाफ 3 मैचों में 17.33 के औसत से 52, श्रीलंका के ख‍िलाफ 2 वनडे में 31 और साउथ  अफ्रीका के ख‍िलाफ 3 वनडे में 38.50 के औसत से 77 रन बनाए थे. 

इतना ही नहीं इंग्लैंड दौरे और चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के दौरान कोच गौतम गंभीर ने राहुल की जगह अक्षर पटेल को 5वें नंबर पर भेजना पसंद किया. इसके अलावा उनकी कीपिंग भी प्रभावित हुई है क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ चैम्प‍ियंस ट्रॉफी मैचों में कई कैच छोड़े हैं. 

दूसरी ओर पंत को देखा जाए तो उन्होंने 31 वनडे मुकाबलों में 106 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 33.50 के एवरेज से 871 रन बनाए हैं. वहीं केएल राहुल ने 83 वनडे मुकाबलों में 2967 रन 47.85 के एवरेज और 87.67 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. 

सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि ऋषभ पंत का स्ट्राइक-रेट 106.21 है , जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न‍िर्णायक हो सकता है. कीवी की तरह ही ऑस्ट्रेलिया भी एक बेहतरीन फील्डिंग यूनिट है और भारत बहुत ज्यादा डॉट बॉल खेलने का जोखिम नहीं उठा सकता. यहां पंत की भूमिका बढ़ जाएगी क्योंकि वह किसी भी आक्रमण को आसानी से ध्वस्त कर सकते हैं. इसके अलावा एक विकेटकीपर के रूप में भी उन्होंने काफी सुधार किया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में वह एक दिलचस्प दांव साबित होंगे. 

Advertisement

वॉशिंगटन सुंदर को कुलदीप की जगह?
एक और चीज जिस पर गौर करने वाली बात है कि न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ मुकाबले में 5 विकेट लेने वाले म‍िस्ट्री स्प‍िनर वरुण चक्रवर्ती को इस मुकाबले में ही ख‍िलाया ही जाएगा. वहीं कुलदीप यादव को भी टीम में जगह पक्की है, लेकिन कुलदीप के आंकड़े च‍िंतानक हैं. कुलदीप यादव ने 2024 से पहले 168 वनडे विकेट 26 के एवरेज और 30 के स्ट्राइक रेट से ल‍िए हैं. 

आंकड़ों के मुताबिक 2024 के बाद से कुलदीप वनडे क्रिकेट में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक उन्होंने 26 की औसत और 30 की स्ट्राइक रेट से 168 विकेट लिए थे. हालांकि, 2024 के बाद से उनके नाम सिर्फ 11 विकेट हैं और औसत और स्ट्राइक रेट में भी बढ़ोतरी हुई है. 

वहीं वॉशिंगटन सुंदर में भले ही कुलदीप जैसी चतुराई न हो, लेकिन उन्हें ट्रेविस हेड के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि ऑफ-ब्रेक गेंदबाज आमतौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ अच्छा खेलता है. सुंदर को टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेंदबाजी की शुरुआत करने का अनुभव है और वह मंगलवार को हेड के खिलाफ इसी अनुभव का इस्तेमाल कर सकते हैं।

भारत संभावित XI बनाम ऑस्ट्रेलिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement