Advertisement

India playing 11 Vs England: टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव, तेज गेंदबाज मोहम्मद स‍िराज बाहर... ऐसी है रोहित ब्रिगेड की प्लेइंग 11

व‍िशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव देखने को मिले. टीम में पिछले मैच में फ्लॉप रहे मोहम्मद सिराज को बाहर बैठाया गया है. वहीं रजत पाटीदार का टेस्ट डेब्यू हुआ है.

Rajat Patidar during practice. (PTI Photo) Rajat Patidar during practice. (PTI Photo)
aajtak.in
  • व‍िशाखापत्तनम ,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

India playing 11 vs england today: वाइजैग (व‍िशाखापत्तनम) में दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. इस मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

हैदराबाद में पहले मैच में फ्लॉप रहे मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया से बाहर बैठाया गया है. मोहम्मद सिराज की जगह टीम इंडिया में मुकेश कुमार को मौका मिला है. वहीं रजत पाटीदार का टेस्ट डेब्यू हुआ है.

Advertisement

कुलदीप यादव की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. पिछले टेस्ट मैच में खेले केएल राहुल, रवींद्र जडेजा चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं.

शोएब बशीर का भी डेब्यू  

इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर शोएब बशीर का भी टेस्ट डेब्यू हुआ. शोएब पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज हैं. वो हैदराबाद में वीजा सम्बंधी दिक्कतों की वजह से पहला मैच नहीं खेल पाए थे. शोएब का एक्शन काफी द‍िलचस्प है, वो क्रीज के कोने से गेंदबाजी करते हैं.  

सरफराज का इंतजार बढ़ा 

केएल राहुल, रवींद्र जडेजा के इंजर्ड होने के बाद टीम में टीम इंडिया में सौरभ कुमार, सरफराज खान, वॉश‍िंगटन सुंदर की एंट्री हुई थी. वहीं रजत पाटीदार पहले ही टेस्ट से विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल  थे. 

पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि सरफराज खान का भी रजत पाटीदार के साथ डेब्यू हो सकता है. लेकिन उनका इंतजार फिलहाल बढ़ गया है. सरफराज का घरेलू क्रिकेट में धाकड़ रिकॉर्ड रहा है. 

Advertisement

उन्होंने अब तक 45 प्रथम श्रेणी मैचों की 66 पार‍ियों में 3912 रन 69.85 के एवरेज से बनाए हैं. वहीं उन्होंने 37 लिस्ट ए मैचों में 34.94 के एवरेज से 629 रन बनाए हैं. सरफराज ने 96 टी20 मैचों में 1188 रन 22.41 के एवरेज से जड़े हैं. 

व‍िशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह.

व‍िशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement