
India Vs Hong kong: एशिया कप में भारतीय टीम बुधवार को अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है. पहले मैच में पाकिस्तान को पटकने के बाद अब टीम इंडिया का सामना हॉन्ग कॉन्ग से है. इस मैच में टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी है, हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है.
टीम इंडिया ने इस मैच में एक बदलाव किया है और पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताने वाले हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि आगे के टूर्नामेंट के लिए हार्दिक पंड्या टीम के लिए जरूरी हैं, ऐसे में उन्हें आराम दिया गया है. हार्दिक पंड्या की जगह ऋषभ पंत की टीम में एंट्री हुई है.
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
भारत के खिलाफ हॉन्ग कॉन्ग की प्लेइंग-11: निजकत खान (कप्तान), यसीम मुर्तजा, बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैक्कैनी, जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुश शुक्ला, मोहम्मद गज़नफर
पिछले मैच में नहीं खेले थे ऋषभ पंत
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे, बल्कि दिनेश कार्तिक बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया के साथ थे. ऋषभ को बाहर करने के फैसले से हर कोई हैरान था, क्योंकि वह अच्छी फॉर्म में हैं. हालांकि, टी-20 क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार नहीं रहा है. दूसरी ओर दिनेश कार्तिक बतौर फिनिशर एक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, यही कारण है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है.
अगर हार्दिक पंड्या की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली थी. हार्दिक पंड्या ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट निकाले, उसके बाद जब टीम इंडिया मुश्किल में थी तब 17 बॉल में 33 रनों की पारी खेल मैच जिता दिया. हार्दिक पंड्या ने ही आखिरी ओवर में विनिंग सिक्स जड़ा था.