Advertisement

IND Vs AFG T20 Series: भारतीय टीम के लिए अपना घर है अभेद्य किला... लगातार 15 सीरीज से कोई नहीं हरा सका

भारतीय बल्लेबाजों ने इंदौर के मैदान पर धूम मचाते हुए अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी है. भारतीय टीम ने उसे 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से मात दी. इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है.

भारतीय टीम ने इंदौर टी20 मैच 6 विकेट से जीता. भारतीय टीम ने इंदौर टी20 मैच 6 विकेट से जीता.
श्रीबाबू गुप्ता
  • इंदौर,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

India vs Afghanistan T20 Series: भारतीय टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उसे अपने घर में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शिकस्त देना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है. खासकर पिछली 15 सीरीज से तो भारतीय टीम इतनी खतरनाक नजर आ रही है कि वो एक भी बार हारी तक नहीं है.

इस तरह से टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए अपना घर एक अभेद्य किला सा बनता जा रहा है. इसका कारण है कि भारतीय टीम अपने घर में पिछली 15 टी20 द्विपक्षीय सीरीज में हारी नहीं है. 15वीं सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही है.

Advertisement

दूसरे मैच में यशस्वी और शिवम ने बल्ले से मचाई तबाही... अफगानिस्तान के खिलाफ मैच और सीरीज पर कब्जा

भारतीय टीम ने घर में सिर्फ 3 सीरीज हारीं

भारतीय टीम को आखिरी बार फरवरी 2019 में हार झेलनी पड़ी थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 2 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. इसके बाद से यानी जून 2019 के बाद से भारतीय टीम ने एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है. 

पिछली 15 घरेलू टी20 सीरीज में से भारतीय टीम ने 13 जीते हैं. जबकि 2 ड्रॉ रहीं. यदि ओवरऑल बात करें तो भारतीय टीम ने अभी तक अपने घर में 30 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलीं, जिसमें से सिर्फ 4 हारी हैं. 6 ड्रॉ रहीं, जबकि भारतीय टीम ने 20 सीरीज जीती हैं. भारतीय टीम को अब तक अपने घर में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से ही हार मिली है.

Advertisement

भारत का घरेलू टी20 सीरीज में रिकॉर्ड (जून 2019 से)

कुल सीरीज: 15
जीते: 13 *
ड्रॉ: 2
हारे: 0

इस मामले में अब तक नहीं हारा भारत

भारतीय टीम अपने घर में अब तक 3 या उससे ज्यादा मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में एक भी बार नहीं हारी है. भारतीय टीम ने अपने घर में 3 या उससे ज्यादा मैचों की अब तक 30 में से 19 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली हैं. इस दौरान भारत ने 18 सीरीज जीती हैं. जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी.

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा सबसे बड़े टारगेट चेज

176 - श्रीलंका, शारजाह 2022
173 - भारत, इंदौर 2024 *
169 - आयरलैंड, बेलफास्ट 2022
163 - हॉन्ग कॉन्ग, अबु धाबी 2015

अफगानिस्तानी स्पिनर्स का सबसे खराब इकोनॉमी रेट

13.85 Vs भारत, इंदौर 2024 (97 रन/7 ओवर्स) *
10.21 Vs भारत, ग्रोस आइसलेट 2010 (80/7.5)
10.18 Vs आयरलैंड, अबु धाबी 2013 (112/11)
9.71 Vs भारत, अबु धाबी 2021 (68/7)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement