Advertisement

सीरीज हार के बाद भी टीम कोहली के पास टेस्ट चैंपियनशिप गदा, मिलेगा 10 लाख डॉलर का पुरस्कार

वांडरर्स पर मिली 63 रन की जीत से सुनिश्चित हुआ कि दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत से आगे नहीं बढ़ पायेगी, भले ही वह मार्च में आस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज के सभी चारों मैच जीत ले. वैसे टीम रैंकिंग की कट-आफ तारीख तीन अप्रैल है.

टेस्ट चैम्पियनशिप गदा के साथ कप्तान विराट टेस्ट चैम्पियनशिप गदा के साथ कप्तान विराट
अजीत तिवारी
  • जोहानिसबर्ग,
  • 28 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में जीत से विराट कोहली एंड कंपनी ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा बरकरार रखते हुए 10 लाख डॉलर का पुरस्कार (लगभग 6 करोड़ 54 लाख 65 हजार रुपए) जीत लिया.

वांडरर्स पर मिली 63 रन की जीत से सुनिश्चित हुआ कि दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत से आगे नहीं बढ़ पाएगी, भले ही वह मार्च में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज के सभी चारों मैच जीत ले. वैसे टीम रैंकिंग की कट-ऑफ तारीख तीन अप्रैल है.

Advertisement

भारतीय टीम 124 अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका पहुंची थी, जिसमें दक्षिण अफ्रीका 111 अंक लेकर उससे 13 अंक पीछे थी. हालांकि, कोहली के खिलाड़ियों के 121 अंक होंगे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के 115 अंक हैं. लेकिन भारतीय टीम के लिए यह प्रतिष्ठित आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा बरकरार रखने के लिए इतने अंक काफी होंगे, जो लगातार दूसरी बार होगा.

कोहली को गदा सौंपी जाएगी, जो टेस्ट में टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए दी जाती है. इसके अलावा उन्हें सम्मान समारोह में 10 लाख डॉलर का चेक प्रदान किया जाएगा, जिसकी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement