Advertisement

शिखर बने ICC टूर्नामेंट में सबसे तेज हजारी, सचिन को पीछे छोड़ा

चैंपिंयस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और द. अफ्रीका से पहले बल्लेबाजी को कहा.

शिखर धवन शिखर धवन
विश्व मोहन मिश्र
  • ओवल,
  • 11 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

-टीम इंडिया पांचवीं बार (1998, 2000, 2002, 2013, 2017) चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची है. द. अफ्रीकी टीम भी इतनी ही बार सेमीफाइनल में खेल चुकी है.

आईसीसी टूर्नामेंट (50 ओवर के मैच) में सबसे तेज 1000 रन

शिखर धवन - 16 पारी

सचिन तेंदुलकर - 18 पारी

मार्क वॉ - 20 पारी

सौरव गांगुली - 20 पारी

हर्शल गिब्स - 20 पारी

Advertisement

-आईसीसी टूर्नामेंट्स (50 ओवर के मैच) में सर्वाधिक एवरेज (1000+ रन)

शिखर धवन (भारत) 16 पारी, 1046  रन, 137 बेस्ट, 69.73 एवरेज, 5 शतक

सईद अनवर (पाकिस्तान)25 पारी, 1204 रन, 113* बेस्ट, 63.36 एवरेज, 5 शतक

विव रिचर्ड्स ( वेस्टइंडीज) 21 पारी, 1013 रन, 181 बेस्ट, 63.31 एवरेज, 3 शतक

-विराट कोहली (नाबाद 76 रन) ने अपने वनडे करियर का 41वां अर्धशतक जमाया.

-शिखर धवन (78 रन) ने अपने वनडे करियर का 19 वां अर्धशतक जमाया. अब वे मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में टॉप (271 रन) पर आ गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (244 रन) को पीछे छोड़ा.

- दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक समय 29 ओवरों में 140/2 था, लेकिन इसके बाद 51 रन बनाने में उसके 8 विकेट गिर गए.

टीम इंडिया के विकेट लेने वाले

Advertisement

3: रन आउट

2: भुवनेश्वर कुमार

2: जसप्रीत बुमराह

1: आर. अश्विन

1: हार्दिक पंड्या

1: रवींद्र जेडजा

-चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार टीम इंडिया ने अबतक तीन मैचों में 6 रन आउट किए हैं, जबकि बाकी टीम 2 से ज्यादा नहीं कर पाई हैं. इस मैच में द. अफ्रीका के  कप्तान एबी डिविलियर्स, डेविड मिलर और इमरान ताहिर रन आउट हुए. 2015 वर्ल्ड कप के दौरान भी मेलबर्न मं टीम इंडिया के खिलाफ डिविलियर्स और मिलर रन आउट हुए थे.

- 30वें ओवर की पहली गेंद पर नाटकीय रन आउट देखने को मिला. अश्विन की गेंद को फाफ डु प्लेसिस ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेला और रन लेने के लिए आगे बढ़े. लेकिन खतरे को भांपते हुए वापस क्रीज में लौटे. तभी नॉन स्ट्राइकर छोर से मिलर भी रन के लिए भाग चुके थे. इसी बीच गेंदबाजी छोर पर बुमराह का थ्रो पहुंचा, और कोहली ने स्टंप्स बिखेर दिए. लेकिन तब तक दोनों ही बल्लेबाज बल्लेबाजी छोर पर आ गए थे. दोनों का पता था कि कोई एक रन आउट हो चुका है. आखिरकार थर्ड अंपायर ने रीप्ले देख मिलर को रन आउट दिया.

चैंपियंस ट्रॉफी-2017: सबसे ज्यादा रन आउट किए

6 बार भारत

2 बार द. अफ्रीका/ऑस्ट्रेलिया/श्रीलंका

Advertisement

1 बार बांग्लादेश/पाकिस्तान

0  इंग्लैंड/न्यूजीलैंड

वनडे: टीम इंडिया के खिलाफ डि कॉक

135, 106, 101, 7, 29, 34, 103, 43, 109, 53

720 रन, औसत 72

-वनडे में 14वीं फिफ्टी लगाई क्विंटन डि कॉक (53 रन) ने

चैंपियंस ट्रॉफी में अमला

-विरुद्ध तेज गेंदबाज - 113 रन, 144 गेंदों में , एक बार आउट; औसत113.00

-विरुद्ध स्पिन - 41 रन, 45 गेंदों में , दो बार आउट ; औसत 20.50

चैंपिंयस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और द. अफ्रीका से पहले बल्लेबाजी को कहा. भारत-द. अफ्रीका के बीच पिछले 10 में से 9 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा खत्म हुआ.

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पिछले 10 मैचों की बात करें, तो टीम इंडिया ने 4 मैच जीते और द. अफ्रीका के हिस्से 5 जीत आई. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा.

चैंपियंस ट्रॉफी में इससे पहले तीन बार भारत-द. अफ्रीका में मुकाबला हो चुका है. तीनों बार (2000, 2002, 2013) भारत ने बाजी मारी. आईसीसी टूर्नामेंट्स की बात करें, तो पिछले चार मुकाबलों में भारत ने द. अफ्रीका को हराया है.

 Your teams for the all important #INDvSA!

Who do you think will win?

LIVE: https://t.co/oXl2mH0zvg #CT17 pic.twitter.com/GdQ6v4bA49

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement