Advertisement

पुजारा बोले- जोहानिसबर्ग की पिच पर 187 का स्कोर 300 रन जैसा

पुजारा के मुताबिक, ‘यह उतना ही अच्छा स्कोर है जैसा सामान्य पिच पर 300 रन बनाना.

चेतेश्वर पुजारा चेतेश्वर पुजारा
विश्व मोहन मिश्र
  • जोहानिसबर्ग ,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के शुरूआती दिन मुश्किल परिस्थितियों में 50 रन की पारी खेलने के बाद कहा कि ऐसी कठिन पिच पर रन जुटाना काफी संतोषजनक रहा.

भारतीय टीम पहली पारी में 187 रन पर सिमट गई, लेकिन पुजारा के अनुसार यह पहली पारी का लड़ने लायक स्कोर है और केपटाउन में पहले टेस्ट में मिली पिच की तुलना में यह काफी कठिन है.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक पुजारा ने कहा, ‘यह उतना ही अच्छा स्कोर है जैसा सामान्य पिच पर 300 रन बनाना. मैंने अभी तक जितनी मुश्किल पिचों पर बल्लेबाजी की है, निश्चित रूप से यह उनमें से एक थी.'

साउथ अफ्रीका बोर्ड ने पुजारा को नहीं पहचाना! नाराज फैंस भड़क उठे

उन्होंने कहा, ‘पूर्ण रूप से हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. बोर्ड पर बने रन काफी हैं और हम उन्हें आउट कर सकते हैं. यह काफी अलग थी और पिच शुरू में धीमी थी, लेकिन इसमें काफी उछाल था. इसमें काफी ‘लेटरल मूवमेंट’ था और दरारों में काफी ‘डेविएशन’ था.'

'नो बॉल' ने आसान बनाई रहाणे की वापसी, लेकिन नहीं उठा पाए फायदा

दक्षिण अफ्रिका ने सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्करम का विकेट गंवा दिया. टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर छह रन बनाए.

Advertisement

पुजारा ने 179 गेंद में 50 रन बनाए. उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाज गुडलेंथ गेंदबाजी करने के आदी हो गए हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वे कल अपना काम करेंगे. इस विकेट पर ज्यादा देर टिकना काफी मुश्किल है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement