Advertisement

IND vs SA: फ्रंटफुट पर है हिंदुस्तान, छठे वनडे में ऐसे हारेंगे मेजबान

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच की यह दास्तान 25 साल बनाम पांच वनडे की है. यहां पिछले पच्चीस सालों में भारत सिर्फ 5 दफा ही जीता था, और इसबार पांचवीं जीत की दहलीज तक आ पहुंचा है.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका भारत बनाम साउथ अफ्रीका
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच छह वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा. 'विराट टीम' 4-1 से सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में उसकी कोशिश होगी इसे 5-1 करने की. वहीं मेजबान टीम अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर एड़ी चोटी का जोर लगाएगी. लिहाजा मुकाबला कांटे का होगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है.

Advertisement

बेंच स्ट्रेंथ आजमाएगी टीम इंडिया

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच की यह दास्तान 26 साल बनाम पांच वनडे की है. यहां पिछले 26 सालों में भारत सिर्फ 5 दफा ही जीता था, और इसबार पांचवीं जीत की दहलीज तक आ पहुंचा है. रही बात मेजबानों की तो उनकी उम्मीदें पहले ही क्लीन बोल्ड हो चुकी हैं. ये उनके लिए बस बची-खुची इज्जत बचाये रखने की लड़ाई है, और विराट टीम के लिए एक और तहलका मचाने का मौका. वो तहलका जिसे दुनिया याद करे.

दक्षिण अफ्रीका को हराएंगे

टीम इंडिया पहले ही साफ कर चुकी है कि आखिरी वनडे को भी भारत ऐसे खेलेगा जैसे सीरीज का पहला वनडे था पर इस बार योद्धा कुछ अलग होंगे. भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरेगा. सीरीज जीतने के बाद बेंच स्ट्रैंथ को मौका देना भी जरूरी है ताकि टीम की स्ट्रेंथ बनी रहे. भारत ने डिविलियर्स के लौटने के बाद यह सीरीज जीती है, उनके लौटने के बाद सीरीज में 5-1 भी करने का प्लान है. यानि मेजबान यह नहीं कह सकते कि उनकी सबसे बड़ी तोप बाहर थी. इस बदली भारतीय टीम ने खासकर दोनों स्पिनरों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपने इशारों पर नचाया है. वनडे का लास्ट शो भी सुपरहिट हो इसका भी इंतजाम इन्होंने कर लिया है.

Advertisement

आक्रामक क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया

इस सीरीज में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने अबतक जबरदस्त प्रदर्शन किया है. लेकिन मिडिल ऑर्डर अबतक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा है. मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक को टीम में होते हुए अभी तक एक भी मैच नहीं मिला है. भारतीय टीम ने आज अभ्यास नहीं किया. ऐसे में मिडिल ऑर्डर पर दबाव रहेगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली ( कप्तान ), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शरदुल ठाकुर.

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करेम (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, क्रिस मौरिस, एल नगिदी, एंडिले पी, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, के जोंडो, फरहान बेहार्डियेन, हेनरिच क्लासेन, एबी डिविलियर्स.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement