Advertisement

अफ्रीका दौरे पर प्रैक्टिस मैच नहीं होने से दुखी नहीं, खुश हैं कोहली

‘आप कभी भी सुनिश्चित नहीं होते कि आपको बेहतरीन अभ्यास मैच मिलेंगे या नहीं. बल्कि आप इसकी जगह अभ्यास सत्र करा सकते हो जिस पर हमारा नियंत्रण होता है.’

विराट कोहली विराट कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • केपटाउन,
  • 31 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम के दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने के फैसले को उचित ठहराया, क्योंकि इसमें मिलने वाली पिच न्यूलैंड्स में शुरुआती टेस्ट की विकेट के ‘15 प्रतिशत’ करीब की भी नहीं होती.

कोहली ने पहले मीडिया से कहा, ‘आप कभी भी सुनिश्चित नहीं होते कि आपको बेहतरीन अभ्यास मैच मिलेंगे या नहीं. बल्कि आप इसकी जगह अभ्यास सत्र करा सकते हो जिस पर हमारा नियंत्रण होता है.’

Advertisement

शादी के बाद मैदान में लौटे कोहली, खूब बहाया पसीना, VIDEO

उन्होंने कहा, ‘अगर आप देखो कि हम इस समय जिस विकेट पर खेल रहे हैं, मैच में जो हमें विकेट मिलेगा, यह उसके 15 प्रतिशत करीब का भी नहीं होगा. इसलिए दो दिन बरबाद करने का कोई मतलब नहीं है. बल्कि इसकी जगह हम दो सत्र कराना चाहेंगे जैसे हमने शनिवार को किए हैं और टेस्ट मैच की लय में आकर खुद की परीक्षा लेंगे.’

कोहली और एबी डिविलियर्स रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू में साथी खिलाड़ी हैं. लेकिन कोहली को यह बात समझ नहीं आती कि हर बार भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज को उनके और डिविलयर्स के बीच द्वंद्व क्यों कहा जाता है.

उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि इस सीरीज में केवल दो खिलाड़ी खेल रहे हैं. एबी मेरे अच्छे मित्र हैं. वह जिस तरह से खेलते हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं और मैं उनका व्यक्ति के तौर पर भी हमेशा सम्मान करता हूं. लेकिन जब हम एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं, तो ऐसा नहीं है कि हम सीमाएं लांघ जाएंगे, हम ऐसे नहीं हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement