Advertisement

चंडीमल के अंगूठे फ्रैक्चर, नहीं खेल पाएंगे सीरीज के बाकी बचे मैच

चांडीमल अपनी चोट को कोलंबो में एक विशेषज्ञ को दिखाएंगे.

चोट से कराहते चांडीमल चोट से कराहते चांडीमल
विश्व मोहन मिश्र
  • पल्लेकेल,
  • 28 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

श्रीलंकाई बल्लेबाज दिनेश चांडीमल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. तीसरे वनडे में चांडीमल बल्लेबाज बैटिंग करते वक्त अंगूठे में चोट लगा बैठे थे. अब वह मौजूदा सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे. रविवार को पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से मात देकर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

Advertisement

हार्दिक पांड्या की गेंद का सामना करते वक्त उनके दाएं अंगूठे पर चोट लगी थी. उस वक्त वह 25 के स्कोर पर थे. हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी. बाद में वह 71 गेंदों पर 36 रन बनाकर पंड्या की ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट हो गए.

श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा कि चांडीमल अपनी चोट को कोलंबो में एक विशेषज्ञ को दिखाएंगे. भारत के खिलाफ शुरू हुए इस दौरे में चांडीमल श्रीलंका टीम के एकमात्र बल्लेबाज नहीं हैं, जो चोटिल हुए हैं. उनसे पहले असेला गुणारत्ने और नुवान प्रदीप भी चोटिल होने के कारण अपनी टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement