Advertisement

VIDEO: जब हार्दिक पंड्या के खतरनाक शॉट से बाल-बाल बचे अंपायर रोड टकर

टीम इंडिया जब बल्लेबाजी कर रही थी उस दौरान ऐसे मौके भी आए जब भारतीय बल्लेबाजों के शॉट से अंपायर को अपना शरीर बचाना मुश्किल पड़ गया.

हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या
केशवानंद धर दुबे
  • कोलंबो,
  • 04 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दो दिनों में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला. टीम इंडिया जब बल्लेबाजी कर रही थी उस दौरान ऐसे मौके भी आए जब भारतीय बल्लेबाजों के शॉट से अंपायर को अपना शरीर बचाना मुश्किल पड़ गया. मैच में हार्दिक पांड्या के एक शॉट ने पूरे स्टेडियम की सांसे रोक दी.

Advertisement

कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन बैटिंग करने आए पांड्या ने एक स्ट्रेट ड्राइव मारा, जो इतना तेज था कि अगर अंपायर रॉड टकर को लग जाती तो उनकी हालत खराब हो सकती थी. हालाकिं, अंपायर ने फुर्ती दिखाई और वे पंड्या के उस तेज तर्रार शॉट से बच निकले.

श्रीलंका के मिलिंदा पुष्पकुमार 132वें ओवर में जब गेंदबाजी करने के लिए आए तो उस वक्त स्ट्राइक पर हार्दिक पंड्या थे. ओवर की दूसरी गेंद पर पंड्या ने आगे बढ़कर तेज स्ट्रेट ड्राइव लगाया, जो अंपायर रोड टकर के बिल्कुल बगल से होकर निकला. लेकिन अंपायर रोड टकर ने तेजी दिखाते हुए उस खतरनाक शॉट से खुद को बचाया. वर्ना वो गंभीर रूप से चोटिल हो सकते थे.

इसके बाद रोड टकर ने पंड्या को मजाकिया अंदाज में समझाया कि स्थिति कितनी गंभीर हो सकती थी. साथी खिलाड़ी भी ये देख मुस्कराए बिना नहीं रह सके, लेकिन इसके साथ ही टीम इंडिया के खाते में 4 रन जुड़ गए. हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 20 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से इतने ही रन बनाए. ये हार्दिक का दूसरा टेस्ट मैच था. डेब्यू मैच में उन्होंने तेज अर्धशतक भी जड़ा था.

Advertisement

आपको बता दें कि कोलंबो टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 622 रन बनाए हैं. भारत के बड़े स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 20 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 50 रन बनाए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement