Advertisement

इन 4 भारतीय खिलाड़ियों के लिए कोलंबो टेस्ट बन सकता है यादगार

पहले टेस्ट में बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम जब आज कोलंबो में दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगी तो उसके 4 खिलाड़ियों के निशाने पर व्यक्तिगत रिकॉर्ड होंगे.

टीम इंडिया टीम इंडिया
केशवानंद धर दुबे
  • कोलंबो,
  • 03 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम जब आज कोलंबो में दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगी तो उसके 4 खिलाड़ियों के निशाने पर व्यक्तिगत रिकॉर्ड होंगे. टीम इंडिया ने जिस तरह गॉल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की वैसे ही यादगार जीत वो कोलंबो टेस्ट में भी हासिल करना चाहेगी. आपको बता दें टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों के लिए कोलंबो टेस्ट बेहद ही खास साबित हो सकता है. कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा कोलंबो टेस्ट में एक खास मुकाम हासिल कर सकते हैं.

Advertisement

कोलंबो में कोहली का शतक पक्का

गॉल टेस्ट में नाबाद 103 रन बनाकर अपना 17वां शतक जमाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कोलंबो में भी ‘स्पेशल शतक’ लगाने वाले हैं. दरअसल कोलंबो टेस्ट की पहली पारी विराट कोहली के करियर की 100वीं पारी होगी. विराट कोहली अबतक 99 टेस्ट पारियों में कुल 50.03 के औसत से 4603 रन बना चुके हैं. उनके नाम 17 शतक और 14 अर्धशतक हैं. अपनी 99वीं टेस्ट पारी में शतक जड़ने वाले विराट कोहली अपनी 100वीं टेस्ट पारी में भी जरूर शतक जमाना चाहेंगे.

2000 रन के करीब अश्विन

टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज और ऑलराउंडर आर अश्विन कोलंबो टेस्ट में अपने 2000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं. अश्विन 50 टेस्ट में अबतक 1950 रन बना चुके हैं. अगर वो कोलंबो टेस्ट में 50 रन और बना लेते हैं, तो उनके नाम 2000 टेस्ट रन हो जाएंगे. आपको बता दें अश्विन के नाम 279 टेस्ट विकेट भी हैं. अगर अश्विन 2000 रन भी पूरे कर लेते हैं तो वो 200 से ज्यादा विकेट और 2000 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. साथ ही कोलंबो टेस्ट में अश्विन एक मेडन ओवर फेंकते ही अपने टेस्ट करियर में 500 मेडन ओवर भी पूरे कर लेंगे.

Advertisement

पुजारा लगाएंगे टेस्ट मैचों का अर्धशतक

भारतीय टीम की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा के लिए कोलंबो टेस्ट कई लिहाज से यादगार साबित हो सकता है. पुजारा का यह 50वां टेस्ट होगा और इसके साथ ही उनके पास टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने का मौका रहेगा.

पुजारा अब तक 49 टेस्टों में 52.18 के औसत और 12 शतकों तथा 15 अर्धशतकों की मदद से 3966 रन बना चुके हैं. पुजारा अगर 34 रन बना लेते हैं तो वह इस कीर्तिमान पर पहुंचने वाले 15वें भारतीय खिलाड़ी होंगे.

जडेजा पूरे करेंगे 150 टेस्ट विकेट

दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज रवींद्र जडेजा के लिए भी कोलंबो टेस्ट खास साबित हो सकता है. कोलंबो में अगर जडेजा दो विकेट झटक लेते हैं तो उनके टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरे हो जाएंगे. जडेजा अबतक 31 टेस्ट में 148 विकेट ले चुके हैं. जडेजा के पास पूर्व लेग स्पिनर सुभाष गुप्ते और टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री को पीछे छोड़ने का मौका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement