Advertisement

Venkatesh Prasad: ‘उखाड़...’, पाकिस्तानी यूजर ने किया ट्रोल तो भारतीय क्रिकेटर ने बंद कर दी बोलती

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर एक यूज़र की बोलती बंद कर दी. यूजर ने वेंकटेश को आमिर सोहेल के साथ हुई लड़ाई पर ट्रोल किया था.

venkatesh prasad aamir sohail fight venkatesh prasad aamir sohail fight
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • वेंकटेश प्रसाद की ट्विटर पर हुई बहस
  • पाकिस्तानी ट्विटर यूज़र ने ट्वीट किया डिलीट

भारतीय टीम के स्टार बॉलर रहे वेंकटेश प्रसाद भले ही क्रिकेट से दूर हों, लेकिन वह अभी भी सुर्खियों में बने रहते हैं. वेंकटेश प्रसाद ने हाल ही में एक पाकिस्तानी ट्विटर यूज़र को ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती ही बंद कर दी. यूज़र ने वेंकटेश प्रसाद को आमिर सोहेल के साथ हुई उस ऐतिहासिक लड़ाई को लेकर ट्रोल करने की कोशिश की थी.

दरअसल, वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल के साथ हुए इस विवाद की तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था कि ये तस्वीर भारतीय क्रिकेट की एक खास तस्वीरों में से एक है. 1996 में बेंगलुरु में हुए वनडे मुकाबले में जब ये लड़ाई हुई, उसको लेकर वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल से बात की. 

Advertisement

वेंकटेश प्रसाद के इसी ट्वीट पर एक पाकिस्तानी यूज़र ने लिखा कि वेंकी, आपको ये याद है. इसी पर वेंकटेश प्रसाद ने मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि हां मुराद मुझे याद है. जो तस्वीर तुमने शेयर की है, उसमें यह एरोगेंट था. तुम्हें इसकी अगली बॉल देखनी होगी, एरोगेंट क्या कर सकता है. वेंकटेश प्रसाद ने यहां पर अपरूट शब्द का प्रयोग किया और साथ में बताया कि हिन्दी में इसे ‘उखाड़’ कहते हैं. 

वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल के बीच हुई ये लड़ाई 1996 क्रिकेट वर्ल्डकप की है. जब टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 287 का स्कोर बनाया था. जब पाकिस्तान के आमिर सोहेल तेज़ी से बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त उन्होंने वेंकटेश प्रसाद को एक चौका मारा और बल्ले को बाउंड्री की ओर दिखाया. वेंकटेश ने इसका बदला लिया और अगली ही बॉल पर आमिर सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया.

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में जिस जोश की बात होती है या ऐतिहासिक किस्सों की बात होती है, ये उनमें से एक है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement