Advertisement

IND Vs NZ, Rohit Sharma New Captain: रोहित शर्मा बने T20 में नए कप्तान, केएल राहुल होंगे वाइस कैप्टन, विराट को आराम

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा अब टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान होंगे. मंगलवार देर शाम को BCCI ने इसका ऐलान किया. विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है.

rohit sharma rohit sharma
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान
  • रोहित शर्मा बने टी-20 में भारत के कप्तान
  • केएल राहुल उप-कप्तान, चहल की वापसी

Ind Vs NZ, Rohit Sharma: टी-20 वर्ल्डकप के ठीक बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. 17 नवंबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद अब रोहित ही टी-20 में टीम की कमान संभालेंगे. 

विराट कोहली समेत कुल तीन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टी-20 टीम में हार्दिक पंड्या का चयन नहीं हुआ है, जबकि कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है जो इस बार आईपीएल में कमाल करते हुए दिखे थे. 

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

युवाओं को मिला मौका 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है, जिन्होंने आईपीएल में अपना नाम रोशन किया है. इनमें वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे नाम शामिल हैं. जबकि चोट के बाद श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है, वर्ल्डकप के लिए नहीं चुने गए युजवेंद्र चहल भी वापस आए हैं. 

इन 3 खिलाड़ियों को मिला आराम

टी-20 सीरीज में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है. तीनों ही खिलाड़ी वो हैं, जो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट मैच के बाद आईपीएल और फिर वर्ल्डकप खेलकर ये तीनों खिलाड़ी आए हैं. वहीं, अगर रोहित शर्मा की बात करें तो वो भी ऐसा ही कर रहे हैं लेकिन अब जब वही टी-20 में टीम इंडिया के कप्तान हो गए हैं, तब उनको आराम नहीं दिया गया और एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है. 

Advertisement

इनके अलावा हार्दिक पंड्या को भी टीम में नहीं चुना गया है. माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या की खराब फिटनेस, खराब फॉर्म उनके सिलेक्शन ना होने की वजह बनी है. चोट के बाद वापसी कर रहे हार्दिक पंड्या ने आईपीएल और टी-20 वर्ल्डकप में बॉलिंग नहीं की, जिसके वजह से टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन काफी बिगड़ा था.  

सेलेक्टर्स की ओर से अभी टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि तीसरे टी-20 मैच तक टेस्ट टीम का भी ऐलान हो जाएगा. टेस्ट में विराट कोहली ही कप्तान होंगे, हालांकि उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए आराम मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा ही पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे उप-कप्तान होंगे. 

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल- 
•    17 नवंबर- पहला टी-20 (जयपुर)
•    19 नवंबर- दूसरा टी-20 (रांची)
•    21 नवंबर- तीसरा टी-20 (कोलकाता)
•    पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर (कानपुर)
•    दूसरा टेस्ट- 3-7 दिसंबर (मुंबई) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement