
Test Team Captaincy: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ में मिली हार के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी. अब भारतीय क्रिकेट टीम को नए टेस्ट कप्तान की तलाश है. लगातार अलग-अलग नाम आ रहे हैं, रोहित शर्मा, केएल राहुल लेकिन जिम्मेदारी किसको मिलेगी अभी तय नहीं है. बढ़ता हुआ इंतज़ार सोशल मीडिया पर क्रिएटिव लोगों को मीम बनाने का मौका भी दे रहा है.
सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म ‘हे बेबी’ के एक गाने पर रोहित शर्मा, केएल राहुल को थिरकता हुआ दिखाया गया है. इस बीच ऋषभ पंत की एंट्री होती है और टेस्ट कप्तानी का रुख पूरी तरह बदल जाता है.
इस वीडियो पर लोग मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं, जहां कुछ को सुनील गावस्कर का रिएक्शन, राहुल द्रविड़ का डांस मज़ेदार लग रहा है तो कुछ को ऋषभ पंत का रिएक्शन बढ़िया लगा है.
दरअसल, टी-20 और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट टीम के उप-कप्तान बनाए गए हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि अभी उन्हें ही कमान दी जा सकती है. लेकिन भविष्य की तैयारियों को देखते हुए केएल राहुल को ये जिम्मेदारी देने पर भी विचार जारी है.
इन दोनों नाम पर अभी बहस हो ही रही थी कि सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत का नाम उछाल दिया. ऋषभ पंत ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में 24 साल की उम्र में उन्हें कप्तान बना देने की राय हर किसी को हैरान कर गई. खास बात ये है कि युवराज सिंह ने भी इसका सपोर्ट किया है.
ऋषभ पंत के सपोर्ट में ये बातें जाती हैं कि उनके पास उम्र है, वह जल्दी से इम्प्रूव भी कर रहे हैं. साथ ही विकेटकीपर होने के नाते खेल को पढ़ने की समझ भी उनकी बेहतर है, लेकिन कम अनुभव होना और खुद की बल्लेबाजी में सुधार लाना उनके लिए एक चुनौती है.