
बांग्लादेश दौरे पर गई टीम इंडिया की टेंशन बढ़ चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा समेत तीन खिलाड़ी चोट के चलते अंतिम वनडे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा का तो दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भाग लेना काफी मुश्किल है. ऐसे में वनडे सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज में भी भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें खड़ी होने वाली हैं.
यदि रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर होते हैं तो सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि उनकी अनुपस्थिति में टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?अब इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल को टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी मिल सकती है. बीसीसीआई ने भी जब टेस्ट टीम घोषित की थी तो उसने केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया था ऐसे में राहुल के कप्तानी संभालने की पूरी संभावना है. आपको याद दिला दें कि राहुल बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भी भारत की कप्तानी करने जा रहे हैं.
रोहित को अंगूठे में लगी थी चोट
बांग्लादेश की पारी के दौरान फील्डिंग करते हुए रोहित के बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी जिसके चलते वह ओपनिंग करने नहीं उतरे थे. हालांकि रोहित सातवां विकेट के गिरने के बाद ही जरूर मैदान पर उतरे. रोहित की सभी ने तारीफ की थी क्योंकि वह बाएं अंगूठे में काफी मोटी टेपिंग करके बैटिंग करने आए. रोहित ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को लगभग जीत दिला दी थी.
कुलदीप-चाहर भी हुए चोटिल
हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर कहा, 'हम कुछ चोटों से जूझ रहे हैं जो सही स्थिति नहीं है. कुलदीप, दीपक और रोहित निश्चित रूप से अगला गेम मिस करेंगे. कुलदीप सेन और दीपक सीरीज से बाहर हो गए हैं. रोहित निश्चित रूप से अगला गेम मिस करेंगे. वह वापस मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे और एक विशेषज्ञ से सलाह लेंगे. वह टेस्ट मैच के लिए वापस आएंगे या नहीं, मुझे यकीन नहीं है. कुछ कह नहीं सकते, लेकिन वे अगला मैच नहीं खेलेंगे.'
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
राहुल का कप्तानी में रिकॉर्ड खास नहीं
राहुल ने भारत के लिए अबतक एक टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 में कप्तानी की है. राहुल की कप्तानी में भारत ने तीन वनडे औक एक टी20 मैच जीते हैं. इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीकी दौरे में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहली बार भारतीय टीम की अगुवाई की थी. उस दौरे के दूसरे टेस्ट मैच में तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण राहुल को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का मौका मिला था.
हालांकि राहुल के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और उस मुकाबले में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. बाद में राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में भी कप्तानी की थी जहां भारत का सूपड़ा साफ हो गया था. आगे चलकर राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ एक टी20 में भी टीम की कप्तानी की.