Advertisement

IND vs SA: अब जोहानिसबर्ग पर नजर, वांडरर्स में टीम इंडिया ने नहीं गंवाया है एक भी टेस्ट

भारतीय टीम ने इस मैदान पर खेले 5 टेस्ट मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है और 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका में सिर्फ इसी मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार है.

Team India (Twitter) Team India (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • टीम इंडिया के लिए खास है जोहानिसबर्ग
  • इस मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं हारा है भारत

सेंचुरियन में इतिहास रचने के बाद टीम इंडिया का अगला पड़ाव जोहानिबर्ग का वांडर्रस स्टेडियम होगा. टीम इंडिया इस मुल्क में अपनी पहली सीरीज जीत तलाश रही है. सेंचुरियन में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से अगले टेस्ट में भी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है. वांडर्रस स्टेडियम का रिकॉर्ड भारतीय टीम का साथ दे रहा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और उसे एक में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. 

Advertisement

5 टेस्ट में एक भी हार नहीं

भारतीय टीम ने इस मैदान पर 5 टेस्ट मैचों में से 2 में जीत दर्ज की, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका में सिर्फ इसी मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार है. इसके अलावा घरेलू कंडीशन होने के बावजूद इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को 13 बार टेस्ट मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर 42 टेस्ट खेले हैं. इन 42 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीकी टीम 18 जीती है और उसे 13 में हार मिली है. 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. 

SA में पहली टेस्ट जीत यहीं 

जोहानिसबर्ग  का वांडर्रस स्टेडियम भारतीय टीम क लिए एक और ऐतिहासिक पल के लिए खास है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट जीत 2006 में इसी मैदान पर हासिल की थी. 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को 123 रनों से हराया था. इस जीत के बाद 2018 के दौरे में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से हराया था. इस टीम की कमान विराट कोहली के हाथो में थी. लेकिन टीम इंडिया इन दोनों टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार गई थी. 

Advertisement

सेंचुरियन में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के इरादे इस मैदान पर सीरीज फतह करने के होंगे. सेंचुरियन में टीम इंडिया टेस्ट जीत हासिल करने वाली पहली एशियाई टीम बन गई. 3 जनवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भी टीम इंडिया पूरी तैयारी से उतरेगी. पहले टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका में पहली सीरीज जीत के रास्ते भी खुल गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement