Advertisement

India Vs South Africa: ओमिक्रॉन संकट के बीच साउथ अफ्रीका जाएगी टीम इंडिया, टेस्ट-वनडे सीरीज होगी, T-20 टले

भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका का दौरा कन्फर्म हो गया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है. हालांकि, ओमिक्रॉन संकट की वजह से ये दौरा छोटा जरूर हुआ है.

Ind Vs SA, Team India Ind Vs SA, Team India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा हुआ कन्फर्म
  • चार टी-20 मैचों को अभी टाला गया

India Vs South Africa: टीम इंडिया का साउथ अफ्रीकी दौरा कन्फर्म हो गया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि भारतीय टीम अब अपने साउथ अफ्रीका के दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगी. जबकि चार टी-20 मैच बाद में खेले जाएंगे. 

दक्षिण अफ्रीका में फैले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Corona Variant) की वजह से ये दौरा टलता हुआ नज़र आ रहा था, लेकिन अब बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि कर दी है. हालांकि, अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. 

Advertisement

आधिकारिक रूप से टीम इंडिया (Team India) का साउथ अफ्रीकी दौरा 17 दिसंबर से शुरू होना था, जहां तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेले जाने थे. लेकिन कोरोना के ऑमिक्रोन संकट ने ऐसा होने नहीं दिया. 

BCCI ने CSA को दी जानकारी

बीसीसीआई अधिकारी अरुण धूमल ने आजतक को जानकारी दी है कि भारत का दौरा अब सिर्फ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए होगा. बीसीसीआई ने इस बारे में साउथ अफ्रीकी बोर्ड को जानकारी दे दी है. इस दौरे पर जो चार टी-20 मैच खेले जाने थे, उन्हें अभी टाल दिया गया है. 

माना जा रहा है कि दौरा अब एक हफ्ते की देरी से शुरू हो सकता है और पहला मैच 26 दिसंबर को खेला जा सकता है. जल्द ही बीसीसीआई द्वारा तारीखों का ऐलान किया जाएगा. 

Advertisement

टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज़ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है, इस अहम सीरीज़ का लंबे वक्त से इंतजार था. यही वजह है कि कई सीनियर खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही घरेलू सीरीज़ में आराम दिया गया, ताकि सभी साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए फिट हो सकें. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement