Advertisement

IND vs SA, Duanne Olivier: दो साल बाद SA टीम में लौटा यह गेंदबाज, अब विराट कोहली से पंगा लेने को है तैयार 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रविवार से सेंचुरियन में शुरू हो रहा है. भारतीय टीम का लक्ष्य साउथ अफ्रीकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर होगा, जिसके लिए विराट ब्रिगेड जमकर अभ्यास कर रही है.

Duanne Olivier (getty) Duanne Olivier (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • ओलिवर की साउथ अफ्रीकी टीम में हुई है वापसी
  • विराट को बॉल डालने को देख रहे ओलिवर

IND vs SA, Duanne Olivier: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रविवार से सेंचुरियन में शुरू हो रहा है. भारतीय टीम का लक्ष्य साउथ अफ्रीकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर होगा, जिसके लिए विराट ब्रिगेड जमकर अभ्यास कर रही है. वहीं मेजबान टीम भी भारत को कड़ी चुनौती पेश करने के लिए कमर कस चुकी है.

Advertisement

साउथ अफ्रीका की टीम में तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर को भी जगह मिली है. ओलिवर ने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसके बाद वह कोलपैक डील के तहत इंग्लैंड चले गए थे. ओलिवर साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी करने के बाद काफी उत्साहित हैं और वह विराट कोहली को गेंदबाजी डालने को देख रहे हैं.

ओलिवर ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका से कहा, 'यह विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ मेरे करियर की सबसे बड़ी सीरीज होगी और यह रोमांचक चुनौती है. मुझे विराट कोहली को गेंदबाजी करनी होगी. यह मुश्किल होगा, लेकिन यह रोमांचक भी होगा. शायद मैं विश्व क्रिकेट के शीर्ष चार बल्लेबाजों में से एक को गेंदबाजी करूंगा.'

ओलिवर का मानना है कि साउथ अफ्रीका अपनी परिस्थितियों का फायदा उठा सकता है, हालांकि बाक्सिंग डे के दिन सुपरस्पोर्ट पार्क पर इस समय दिख रही घास नहीं होगी. उन्होंने कहा, 'हमें परिस्थितियों का फायदा उठाना होगा. पिच से सीम और उछाल दोनों ही मिल सकता है. मैं मानता हूं कि कुछ घास काट दी जाएगी. बारिश की भी भविष्यवाणी है, जो तैयारियों के लिये आदर्श नहीं है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मेरे लिये यह मौका होगा कि हम उन्हें बता सकें कि हम यहां प्रतिस्पर्धा करने के लिए उतरे हैं. मेरे लिये शुरुआती सफलता हासिल कर आगाज करना बहुत महत्वपूर्ण होगा.'

29 साल के ओलिवर ने साल 2017 श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था और वह 10 टेस्ट मैचों में 48 विकेट झटक लिए थे. लेकिन, इसके बाद उन्होंने 'कोलपैक' डील पर साइन कर यार्कशायर का प्रतिनिधित्व करना शुरू कर दिया. यही नहीं उन्हें एक दिन इंग्लैंड के लिए भी खेलने की उम्मीद थी.

लेकिन ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने के साथ ही ओलिवर की उम्मीद भी टूट गयी और वह अपने जन्मस्थान वापस लौट आए. वह घरेलू क्रिकेट खेलने लगे थे, जिसके बाद उन्हें रविवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीन टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल कर लिया गया.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement