Advertisement

टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत पांच या छह जनवरी से

आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम के तहत दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं.

विराट ब्रिगेड विराट ब्रिगेड
विश्व मोहन मिश्र
  • जोहानिसबर्ग,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम नए साल की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका दौरे के साथ करेगी, जिसका पहला मैच पांच या छह जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड- क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और बीसीसीआई - अगले कुछ दिनों में मैचों की तारीखों को तय करेंगे.

लेकिन, अब तक कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं

साल की शुरुआत से चर्चा के बावजूद सीएसए और बीसीसीआई अब तक कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दे पाए हैं. आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम के तहत दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं. बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम इस साल के अंतिम हफ्ते से पहले दक्षिण अफ्रीका नहीं पहुंच पाएगी क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ उसकी घरेलू सीरीज 24 दिसंबर को खत्म होगी.

Advertisement

कम से कम एक अभ्यास मैच का आग्रह किया

भारतीय क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले उसके खिलाड़ियों को छोटा ब्रेक मिले. साथ ही बीसीसीआई ने बड़ी सीरीज से पहले टीम के लिए तैयारी के समय पर भी जोर दिया है और कम से कम एक अभ्यास मैच खेलने का आग्रह किया है. पारंपरिक तौर पर न्यूलैंड्स में नए साल का टेस्ट दो जनवरी से शुरू होता है.

पहला टेस्ट चार जनवरी से चाहता है सीएसए

सीएसए पहला टेस्ट चार जनवरी से कराना चाहता है, जिससे कि मैच के टिकटों से अधिकतम कमाई की जा सके, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में आम तौर पर छुट्टियों के हफ्ते के दौरान मैच के सभी टिकट बिक जाते हैं. बातचीत से जुड़े एक अधिकारी के हवाले से खबर में कहा गया, भारतीय टीम के अब दिसंबर के अंतिम कुछ दिनों में आने की उम्मीद है और पहले टेस्ट से पूर्व निश्चित तौर पर एक अभ्यास मैच खेलेगी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई सीरीज तय कर चुका है अफ्रीका बोर्ड

सीएसए और बीसीसीआई के बीच चर्चा जटिल हो गई थी, क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड इससे खुश नहीं था कि दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने ऑस्ट्रेलियाई सीरीज का कार्यक्रम पहले ही तय कर लिया और यह सीरीज एक मार्च से शुरू होगी. एक मार्च से दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से भारत दौरे का कार्यक्रम काफी व्यस्त हो गया है.

अधिकारी ने कहा, अब वे सीएसए सब कुछ कम समय में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे के तुरंत बाद भारत टी-20 त्रिकोणीय सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका जाएगा. जिसके बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल के लिए स्वदेश लौटेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement