Advertisement

India tour of South Africa: 'सोचा था नहीं कि दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेल पाऊंगा', KL राहुल का बड़ा बयान

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है.

KL Rahul with Mayak Agarwal (BCCI) KL Rahul with Mayak Agarwal (BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • केएल राहुल करेंगे टीम इंडिया की उपकप्तानी
  • मयंक अग्रवाल के साथ राहुल की खास बातचीत

India tour of South Africa: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. रोहित हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हैं.

केएल राहुल ने BCCI.tv में ओपनिंग पार्टनर मयंक अग्रवाल के साथ इंटरव्यू में कहा कि एक ऐसा भी वक्त आया, जब उन्हें लगा कि वह शायद कभी दोबारा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, लेकिन अब टीम में एक अहम जिम्मेदारी मिलना उनके लिए बड़ी बात है. 

Advertisement

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा, ' 6 महीने पहले या एक साल पहले ऐसा लगा कि शायद मैं कभी दोबारा टेस्ट क्रिकेट न खेल पाऊं, लेकिन काफी कुछ बदला और टीम में मुझे एक अहम जिम्मेदारी दी गई है, जिसके लिए मैं टीम का शुक्रगुजार हूं. मैं हमेशा की तरह दक्षिण अफ्रीका में भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं'.

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया ने नए कोच राहुल द्रविड़ की भी जमकर तारीफ की. दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने कहा कि राहुल द्रविड़ के साथ काम करने का एक अलग अनुभव है वो टीम के काफी फायदेमंद है.

केएल राहुल ने कहा, 'राहुल द्रविड़ के अनुभव को हमें काफी फायदा मिलेगा, उनका टीम के साथ होना ही टीम के लिए काफी मददगार रहेगा'. वहीं, मयंक अग्रवाल ने कहा, 'राहुल द्रविड़ हमेशा से किसी भी खिलाड़ी के खेल में सुधार के लिए तत्पर रहते हैं, वो हमेशा खिलाड़ी को अपना माइंडसेट और खेल दोनों बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं'. 

Advertisement

वनडे कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल टीम इंडिया की ओपनिंग साझेदारी को संभालेंगे. मयंक अग्रवाल का यह पहला दक्षिण अफ्रीका दौरा है और केएल राहुल दूसरी बार इस मुल्क में टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे.

केएल राहुल के लिए पिछला दक्षिण अफ्रीका दौरा काफी खराब रहा था, राहुल ने 2 टेस्ट की 4 पारियों में महज 30 रन ही बनाए थे. वहीं, मयंक ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में 150 रनों की पारी खेली थी. 

दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को खेला जाना है. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाएगा. इस टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका को भी एक बड़ा झटका लगा है. उनके तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. 



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement