Advertisement

India tour of South Africa: कोरोना ने बिगाड़ा दर्शकों का खेल, बंद दरवाजों के बीच होंगे मुकाबले

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी टेस्ट एवं वनडे सीरीज बिना दर्शकों के खेला जाएगा. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते कोई भी टिकट नहीं बेचने का फैसला किया है. दोनों टीमें 26 दिसंबर से 3 टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलने जा रही है.

Team India (getty) Team India (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • भारत-SA सीरीज बिना दर्शकों के आयोजित होगी
  • कोविड-19 के खतरे को देखते हुए लिया गया फैसला 

India tour of South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी टेस्ट एवं वनडे सीरीज बिना दर्शकों के खेला जाएगा. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते कोई भी टिकट नहीं बेचने का फैसला किया है. दोनों टीमें 26 दिसंबर से 3 टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. टेस्ट मुकाबले सेंचुरियन, केप टाउन और जोहानिसबर्ग में खेले जाएंगे, जबकि पार्ल और केप टाउन 50 ओवर के मैचों की मेजबानी करेंगे.

Advertisement

सीएसए के बयान में कहा गया है, 'बहुत अफसोस के साथ सीएसए क्रिकेट के सबसे उत्साही प्रशंसकों के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों को सूचित करना चाहता है कि दुनिया भर में बढ़ते कोविड-19 ​​​​मामलों और स्थानीय स्तर पर चौथी लहर के कारण दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए एक संयुक्त निर्णय लिया है और भारत बनाम प्रोटियाज मुकाबलों के लिए टिकट उपलब्ध नहीं कराने का फैसला किया है.'

'यह निर्णय किसी भी उल्लंघन से बचने के लिए लिया गया है जो कोविड-19 के खतरों के मद्देनजर से दौरे से समझौता कर सकता था. साथ ही कोरोना मुक्त बायो बबल वातावरण बनाए रखने में भी इससे मदद मिलेगी. इस स्तर पर हम सभी क्रिकेट प्रशंसकों को याद दिलाना चाहेंगे कि दौरे और सभी मैच अभी भी सुपरस्पोर्ट और एसएबीसी प्लेटफार्मों पर प्रसारित किए जाएंगे. इसके अलावा और क्रिकेट की पहुंच बढ़ाने के लिए चल रहे प्रयासों के तहत, सीएसए अन्य विकल्प तलाश रहा है.'

Advertisement

इसी बीच, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार को मजांसी सुपर लीग (MSL) को दूसरी बार रद्द कर दिया. इससे पहले 2020 के सत्र को भी महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था. गौरतलब है कि एमएसएल का आयोजन फरवरी में होना था. लेकिन बोर्ड ने कहा कि कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार के बाद कई देशों ने साउथ अफ्रीका की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, ऐसे में उसे इस टूर्नामेंट को रद्द करने पर बाध्य होना पड़ा.

सीएसए के कार्यवाहक सीईओ फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, 'एमएसएल के 2021 सत्र को रद्द करने के फैसले का मतलब है कि सीएसए और इसके रणनीतिक साझेदारों को कोविड-19 के बाद टूर्नामेंट में बदलाव और समीक्षा करके बाजार और अपनी वाणिज्यिक स्थिति को फिर से हासिल करने का मौका मिलेगा.'

उन्होंने कहा, 'इसके लिए एमएसएल की जगह घरेलू सीएसए टी20 चैलेंज का आयोजन होगा जिसमें डिविजन एक की आठ टीम हिस्सा लेंगी और यह टूर्नामेंट फरवरी 2022 में होगा.'

साउथ अफ्रीका में पिछले हफ्ते चौथी लहर के चलते कोविड-19 के रिकॉर्ड दैनिक मामले सामने आए थे. माना जा रहा है कि चौथी लहर का कारण नया वैरिएंट ओमिक्रॉन है. रविवार को सीएसए ने कोविड-19 के चलते एहतियातन चार दिवसीय फ्रेंचाइजी सीरीज के बाकी राउंड के मुकाबले स्थगित कर दिए थे. यह देश की शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता है.

Advertisement




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement