Advertisement

What is Boxing Day: क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच? इसी दिन शुरू हो रहा भारत-साउथ अफ्रीका का महामुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. इस मुकाबले का खास महत्व है क्योंकि यह टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे (26 दिन) के दिन शुरू हो रहा है. बॉक्सिंग डे के दिन क्रिकेट ग्राउंड खचाखच भरा रहता है और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिलता है.

Virat Kohli and Rohit Sharma (@Getty Images) Virat Kohli and Rohit Sharma (@Getty Images)
aajtak.in
  • सेंचुरियन,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाना है. 26 दिसंबर से ही पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होना है. इन मुकाबलों का खास महत्व है क्योंकि दोनों मैच बॉक्सिंग डे (26 दिन) के दिन शुरू हो रहे हैं. बॉक्सिंग डे के दिन क्रिकेट ग्राउंड खचाखच भरा रहता है और दर्शकों में खास उत्साह देखने को मिलता है.

Advertisement

बॉक्सिंग डे क्या है?

वैसे बॉक्सिंग डे को लेकर आपको लगेगा कि इसका मुक्केबाजी (Boxing) से कोई वास्ता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने के बाद ठीक अगले दिन यानी कि 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे कहा जाता है. बॉक्सिंग डे एक तरह से उन लोगों को समर्पित होता है जो क्रिसमस के दिन भी छुट्टी न लेकर अपने ड्यूटी में लगे रहते हैं. बॉक्सिंग डे के दिन ऐसे लोगों को गिफ्ट बॉक्स देकर खुशी का इजहार किया जाता है. इसी वजह से क्रिसमस के अगले दिन को बॉक्सिंग डे कहा जाने लगा.

पहली बार 1892 में हुआ बॉक्सिंग डे पर मैच

क्रिकेट के अलावा भी दूसरे कई खेलों में बॉक्सिंग डे के दिन मुकाबले खेले जाते हैं. कुछ देशों में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के अलावा घरेलू टूर्नामेंट्स के भी मुकाबले होते हैं. इसके साथ ही कई बार बॉक्सिंग डे के दिन इंग्लिश प्रीमियर लीग, स्कॉटिश प्रीमियर लीग के मुकाबले भी हो चुके हैं. क्रिकेट में पहली बार बॉक्सिंग डे मुकाबला साल 1892 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में खेला गया था. यह मैच ऑस्ट्रेलियाई घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के लिए खेला गया था.

Advertisement

देखा जाए तो मेलबर्न में पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच साल 1950 में खेला गया था. तब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दौरान यह मैच हुआ. हालांकि यह मैच 22 दिसंबर से शुरू हुआ था और मैच का 5वां दिन बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) के दिन पड़ा था. साल 1980 से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलती आई है. (नोट- 1989 में मेलबर्न में बॉक्सिंग डे पर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का वनडे मैच हुआ था). ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड जैसी टीमें भी बॉक्सिंग डे पर मैच खेलना पसंद करती हैं.

भारत ने बॉक्सिंग डे पर खेले हैं 17 मुकाबले

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल मिलाकर 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं. ये नौ टेस्ट मैच 1985, 1991, 1999, 2003, 2007, 2011, 2014, 2018 और 2020 में खेले गए थे. इस दौरान भारतीय टीम को सिर्फ दो मैचों में ही जीत मिल पाई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पांच मुकाबले जीते जबकि दो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए. इसके अलावा भारत ने वेस्टइंडीज (1987), साउथ अफ्रीका (1992, 1996, 2006, 2010, 2013, 2021) और न्यूजीलैंड (1998) के खिलाफ भी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं.

टीम इंडिया के बॉक्सिंग डे टेस्ट (26 दिसंबर से शुरू हुए मैच)

Advertisement

1985- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, मैच ड्रॉ, मेलबर्न
1987- भारत बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, मैच ड्रॉ
1991- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता, मेलबर्न 
1992- साउथ अफ्रीका बनाम भारत, साउथ अफ्रीका 9 विकेट से जीता, पोर्ट एलिजाबेथ
1996- साउथ अफ्रीका बनाम भारत, साउथ अफ्रीका 328 रन से जीता, डरबन
1998- न्यूजीलैंड बनाम भारत, न्यूजीलैंड 4 विकेट से जीता, वेलिंगटन
1999- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ऑस्ट्रेलिया 180 रन से जीता, मेलबर्न
2003- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता, मेलबर्न
2006- साउथ अफ्रीका बनाम भारत, साउथ अफ्रीका 174 रन से जीता, डरबन

2007- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ऑस्ट्रेलिया 337 रनों से जीता, मेलबर्न
2010- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, भारत 87 रन से जीता, डरबन
2011- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ऑस्ट्रेलिया 122 रनों से जीता, मेलबर्न
2013- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, दक्षिण अफ्रीका 10 विकेट से जीता, डरबन
2014- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, मैच ड्रॉ, मेलबर्न
2018- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, भारत 137 रन से जीता, मेलबर्न
2020- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, भारत 8 विकेट से जीता, मेलबर्न
2021- साउथ अफ्रीका बनाम भारत, भारत 113 रनों से जीता, सेंचुरियन

भारत और साउथ अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड)
कुल टेस्ट मैच: 42, भारत जीता: 15, साउथ अफ्रीका जीता: 17, ड्रॉ: 10 

भारत और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में जब मैच हुए )
कुल टेस्ट: 23, साउथ अफ्रीका जीता: 12, भारत जीता: 4, ड्रॉ 7 

Advertisement

पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन, दोपहर 1.30 बजे
दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement