Advertisement

वर्ल्ड कप के बाद इस महीने शुरू हो सकता है भारत का वेस्टइंडीज दौरा

आईसीसी के भविष्य के दौरा कार्यक्रम के अनुसार भारत को विश्व कप के तुरंत बाद दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है.

India vs Westindies India vs Westindies
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

भारत का वेस्टइंडीज दौरा अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है क्योंकि क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने इस दौरे को दो सप्ताह आगे खिसकाने के बीसीसीआई के आग्रह को मान लिया है.

भारतीय टीम को पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 14 जुलाई को विश्व कप फाइनल के तुरंत बाद कैरेबियाई देशों के दौरे पर जाना था. बीसीसीआई हालांकि दौरे से पहले खिलाड़ियों को विश्राम देना चाहता था जिस पर सीडब्ल्यूआई ने भी सहमति जताई है.

Advertisement

आईसीसी के भविष्य के दौरा कार्यक्रम के अनुसार भारत को विश्व कप के तुरंत बाद दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है.

रैना के नाम एक नया रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार यह दौरा अब अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है और यह चार सितंबर तक चलेगा. दौरे की अंतिम तिथियां और मैच स्थलों पर फैसला सीडब्ल्यूआई बोर्ड की 13 मई को होने वाली बैठक में किया जाएगा.

सीडब्ल्यूआई चाहता कि कैरेबियाई प्रीमियर लीग के दौरान उसके खिलाड़ी किसी टूर्नामेंट में व्यस्त न रहें. भारत का दौरा आगे खिसकने पर उसका भी कार्यक्रम फिर से तैयार किया गया है. पहले इसका आयोजन 21 अगस्त से 27 सितंबर के बीच होना था लेकिन अब यह चार सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement