Advertisement

IPL में सस्ते बिके U19 कप्तान यश धुल 'फ्लावर नहीं फायर..', बल्ले से धूम मचा रहे

अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान यश धुल ने अपनी फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू कर लिया है. उन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए गुवाहाटी में तमिलनाडु के खिलाफ मुकाबले में सेंचुरी जड़ दी...

Yash Dhull (File Photo) Yash Dhull (File Photo)
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल का धमाल
  • रणजी के डेब्यू मैच में लगाई ताबड़तोड़ सेंचुरी

भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले यश धुल पर पुष्पा फिल्म का डॉयलॉग 'फ्लाव नहीं फायर है' फिट बैठता है. हाल ही में वर्ल्ड कप जिताने के बाद सभी को लगा था कि IPL मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी उन पर जमकर पैसा लुटा सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपए बेस प्राइस वाले यश धुल को दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 50 लाख रुपए में अपने नाम कर लिया. दिल्ली ने सस्ते में इस बड़े खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया है. टूर्नामेंट में यश धुल गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. इसका सबूत उन्होंने अपने हालिया फॉर्म से दे दिया है.

Advertisement

यश ने अपने पिछले 7 मैच में 444 रन बनाए

दरअसल, अंडर-19 कप्तान यश धुल ने अपनी फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू कर लिया है. उन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए गुवाहाटी में तमिलनाडु के खिलाफ मुकाबले में सेंचुरी जड़ दी. इस 4 दिवसीय मैच में यश ने ओपनिंग करते हुए यश धुल ने 150 बॉल पर 113 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 18 चौके जमाए. यश धुल का पिछले 7 मैच में दूसरा शतक है. इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी भी जमाई हैं. 19 साल के यश ने अपने पिछले 7 मैच में 444 रन बनाए हैं.

यश धुल की पिछली 7 पारियां

52  - इंडिया U19 vs वेस्टइंडीज U19
50* - इंडिया U19 vs ऑस्ट्रेलिया U19
82  - इंडिया U19 v साउथ अफ्रीका U19
20* - इंडिया U19 v बांग्लादेश U19
110 - इंडिया U19 v ऑस्ट्रेलिया U19
17  - इंडिया U19 v इंग्लैंड U19
113 - दिल्ली v तमिलनाडु #रणजी ट्रॉफी डेब्यू

Advertisement

एक साल के ब्रेक के बाद रणजी की वापसी

बता दें कि एक सीजन के ब्रेक के बाद रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट की वापसी हो गई है. कोरोना संक्रमण की वजह से 2020-21 का रणजी ट्रॉफी सीजन रद्द कर दिया गया था. एक साल के ब्रेक के बाद रणजी ट्रॉफी की वापसी के पहले दिन अंडर-19 खिलाड़ियो का जलवा देखने को मिल रहा है. राज अंगद बावा ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement