Advertisement

हॉकी टीम को चीयर करने पहुंचे भारतीय अंडर 19 क्रिकेटर

भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम हॉकी टीम की हौसलाअफजाई करने तौरंगा पहुंची.

अंडर 19 टीम अंडर 19 टीम
विश्व मोहन मिश्र
  • तौरंगा,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम यहां जापान के खिलाफ आमंत्रण टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रही भारतीय सीनियर पुरूष हॉकी टीम की हौसलाअफजाई के लिए आज कोच राहुल द्रविड़ के साथ पहुंची.

द्रविड़ कल पापुआ न्यू गिनी पर मिली जीत के बाद माउंट माउंगानुइ से यहां आए थे और हॉकी खिलाड़ियों से मिले. वह आज पूरी टीम को लेकर हॉकी मैच देखने आए जिसमें भारत ने जापान को 6-0 से हराया.

Advertisement

बीसीसीआई ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा,‘भारत की अंडर 19 टीम हॉकी टीम की हौसलाअफजाई करने तौरंगा पहुंची.' इससे पहले द्रविड़ से मिलने पर भारतीय हॉकी टीम में वापसी करने वाले पूर्व कप्तान और गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने ट्विटर पर द्रविड़ के साथ फोटो साझा किया.

उन्होंने लिखा ,‘‘महान क्रिकेटर से मिलकर काफी हौसलाअफजाई हुई. वह इतने विनम्र हैं कि हॉकी टीम का मनोबल बढाने यहां आये. शुक्रिया राहुल भाई.’’

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है, जिसने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराने के बाद पापुआ को दस विकेट से मात दी. आज उसके लिए विश्राम का दिन था. अब उसे शुक्रवार को जिंबाब्वे से खेलना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement