Advertisement

Ind Vs Nz, Kanpur Test: ‘डेंजर एरिया’ को लेकर अश्विन-अंपायर में तीखी बहस, कप्तान रहाणे को बीच में आना पड़ा

कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन और अंपायर नितिन मेनन में बहस हुई. अश्विन बार-बार डेंजर एरिया पर आ रहे थे, जिसपर अंपायर ने आपत्ति जताई.

Ind Vs Nz, Kanpur Test: Ravi Ashwin, Nitin Menon Ind Vs Nz, Kanpur Test: Ravi Ashwin, Nitin Menon
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST
  • भारत-न्यूजीलैंड के कानपुर टेस्ट का तीसरा दिन
  • फॉलो-थ्रू को लेकर अंपायर-अश्विन में बहस

Ind Vs Nz, Kanpur Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन फील्ड पर गरमागर्मी का माहौल दिखा. टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जब बॉलिंग कर रहे थे, तब उनके फॉलो-थ्रू को लेकर अंपायर ने आपत्ति जताई. इस दौरान अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच तीखी बहस भी हुई और कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी बीच में आना पड़ा. 

दरअसल, शनिवार को मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की बॉलिंग जारी रही. रविचंद्रन अश्विन को पहला विकेट भी मिला, लेकिन इसके बाद जब वह बॉलिंग कर रहे थे उसी दौरान अंपायर नितिन मेनन ने रविचंद्रन अश्विन को टोका. 

हुआ यूं कि रविचंद्रन अश्विन राउंड द विकेट बॉलिंग कर रहे थे, लेकिन वह बॉल फेंकने के बाद घूमकर ओवर द विकेट तक पहुंच जा रहे थे. इस दौरान वह पिच के डेंजर एरिया को क्रॉस कर रहे थे और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज़ का रास्ता भी रोक रहे थे. 

Advertisement


इसी को लेकर अंपायर नितिन मेनन ने रविचंद्रन अश्विन को टोका, ऐसा दो-तीन बार हुआ. इस बीच रविचंद्रन अश्विन और अंपायर नितिन मेनन में तीखी बहस हो गई. जिसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे भी बीच में आए, उन्होंने अंपायर से बात की. हालांकि, अंपायर अपनी बात को लेकर अड़े रहे. 

बता दें कि कानपुर के इस टेस्ट में अंपायरिंग काफी साधारण रही है, नितिन मेनन ने भी कुछ गलत फैसले दिए हैं. 

क्या होता है डेंजर एरिया?

आपको बता दें कि क्रिकेट पिच के सेंटर में यानी विकेट के ठीक सामने जो एरिया होता है, वह डेंजर एरिया होता है. क्रिकेट नियमों के मुताबिक, किसी भी बॉलर को अपने फॉलो-थ्रू के दौरान यहां लैंड नहीं करना चाहिए. क्योंकि ये सेंटर एरिया होता है और बल्लेबाजी के जरूरी होता है, ऐसे में अंपायर की कोशिश यही रहती है कि ये खराब ना हो सके. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement