
भारत ने मुंबई में खेले गए 3 मैच की सीरीज़ के पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी है. मुश्किल वक्त में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी ने टीम इंडिया को बचाया और टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम ने बढ़त हासिल की. 3 मैच की सीरीज में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 189 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में टीम इंडिया की खराब शुरुआत हुई थी. भारतीय टीम ने सिर्फ 83 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच हुई जबरदस्त पारी ने टीम इंडिया को संकट से निकाला और अंत तक विकेट नहीं गिरने दिया.
शुरुआत में लड़खड़ा गई थी टीम इंडिया की पारी
इस मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा, एक वक्त पर ऐसा लगा कि टीम इंडिया यह मैच हार भी सकती है. टॉप ऑर्डर को देखें तो ईशान किशन सिर्फ 3 रन बना पाए. जबकि शुभमन गिल ने 20, विराट कोहली 4 और सूर्यकुमार यादव 0 के स्कोर पर आउट हुए.
बाद में केएल राहुल ने पहले कप्तान हार्दिक पंड्या (25 रन) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और अंत में रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई. राहुल ने 91 बॉल पर 75 रनों की मैच विनिंग नाबाद पारी खेलकर जीत दिलाई.
टीम इंडिया के विकेट-
• 1-5, ईशान किशन 1.6 ओवर
• 2-16, विराट कोहली 4.5 ओवर
• 3-16, सूर्यकुमार यादव 4.6 ओवर
• 4-39, शुभमन गिल 10.2 ओवर
• 5-83, हार्दिक पंड्या 19.2 ओवर
सिराज-शमी ने बिगाड़ा ऑस्ट्रेलिया का खेल
कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया था. टीम इंडिया का यह फैसला सही साबित हुआ और शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरना शुरू हो गए. दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा, लेकिन बाद में मिशेल मार्श ने 81 रनों की बड़ी पारी खेली. लेकिन उनके अलावा कोई कमाल नहीं कर पाया.
ऑस्ट्रेलिया को यहां अपने बल्लेबाजों से बड़े धमाल की उम्मीद थी, लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ 22, मार्नस लैबुशेन 15, कैमरन ग्रीन 12 और ग्लेन मैक्सवेल 8 रन ही बना पाए. यही कारण रहा कि ऑस्ट्रेलिया की पारी 188 रन पर ही सिमट गई.
लेकिन टीम इंडिया के लिए कमाल मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने किया. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए तो बाद में शमी ने अंत में कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेला. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए, मोहम्मद शमी ने भी सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया के सभी 10 विकेट
• 1-5, ट्रेविस हेड 1.6 ओवर
• 2-77, स्टीव स्मिथ 12.3 ओवर
• 3-129, मिशेल मार्श, 19.4 ओवर
• 4-139, मार्नस लैबुशेन 22.4 ओवर
• 5-169, जोश इंग्लिस 27.5 ओवर
• 6-174, कैमरन ग्रीन 29.3 ओवर
• 7-184, मार्नस स्टोइनिस 31.3 ओवर
• 8-184, ग्लेन मैक्सनेल 32.2 ओवर
• 9-188, शॉन एबेट 33.4 ओवर
• 10-188, एडम जैम्पा 35.4 ओवर