
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकबला 5 दिसंबर (गुरुवार) को खेला गया. ब्रिस्बेन के एलेन बॉर्डर फील्ड में खेले गए इल मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 101 रनों का टारगेट मिला था, जिसे 16.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया. यानी ऑस्ट्रेलिया ने 202 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम किया. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 दिसंबर (रविवार) को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
शूट के 'पंजे' में फंसी भारतीय टीम
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनका ये फैसला सटीक नहीं बैठा और भारतीय टीम ने शुरुआत से अपने ही विकेट्स गंवाए. हाल ये रहा कि भारत की सिर्फ चार बल्लेबाज डबल डिजिट में पहुंच सकीं. जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 23 रन (42 गेंद, एक चौका) बनाए.
इसके अलावा हरलीन देओल (19), कप्तान हरमनप्रीत कौर (17) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (14) दहाई के आंकड़े में पहुंचने वाली बैटर रहीं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मेगन शूट ने 6.2 ओवरों में 19 रन देकर पांच विकेट चटकाए और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. अलाना किंग, किम गार्थ, एश्ले गार्डनर और एनाबले सदरलैंड को एक-एक सफलता हासिल हुई.
रनचेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भी पांच विकेट खोए, लेकिन उसके सामने काफी छोटा टारगेट था. ऐसे में उसने आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर जॉर्जिया वॉल ने 42 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 46 रन बनाए, जिसमें छह चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. दूसरी ओपनर बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड ने भी 35 रनों का योगदान दिया. लिचफील्ड ने 29 गेंदों की पारी में 8 चौके लगाए. भारत की ओर से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए. जबकि प्रिया मिश्रा को दो सफलताएं मिलीं.
पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन: प्रिया पूनिया, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह.
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: फोबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वॉल, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहिला मैक्ग्रा (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शूट.