Advertisement

Ind Vs Aus 1st Test Playing 11: पर्थ टेस्ट से रव‍िचंद्रन अश्व‍िन-रवींद्र जडेजा OUT, वॉश‍िंगटन सुंदर IN... इतनी बदली प्लेइंग 11, नीतीश रेड्डी-हर्ष‍ित राणा का डेब्यू

India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल म‍िलाकर 3 नए ख‍िलाड‍ियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्प‍िनर के तौर पर वॉश‍िंगटन सुंदर को शामिल किया गया.

India Vs Australia 1st Test Playing 11 India Vs Australia 1st Test Playing 11
aajtak.in
  • पर्थ,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

India Vs Australia 1st Test Playing 11, Nitish Kumar Reddy Harshit Rana Nathan McSweeney debut: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला टेस्ट आज (22 नवंबर) पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के 3 नए ख‍िलाड‍ियों का डेब्यू हुआ. वहीं रव‍िचंद्रन अश्व‍िन और रवींद्र जडेजा जैसे दो दिग्गजों को बाहर कर दिया गया. 

Advertisement

टीम इंड‍िया में एकमात्र स्पेशल‍िस्ट स्प‍िनर वॉश‍िंगटन सुंदर हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष‍ित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से नाथन मैकस्वीनी का रेडबॉल क्रिकेट में डेब्यू हुआ.

 

खास बात यह रही कि टीम में तीसरे नंबर के लिए देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया गया. वहीं सरफराज खान को भी प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला. कुल म‍िलाकर भारतीय टीम की प्लेइंग इलवेन को देखकर एक चीज लगी क‍ि बैट‍िंंग लाइनअप काफी मजबूत रखने की कोश‍िश की गई. हर्ष‍ित राणा भी बल्ले से जौहर द‍िखाने का दम रखते हैं. वहीं टीम इंड‍िया ने नंबर 3 पर देवदत्त पड‍िक्कल को टीम में मौका द‍िया. 

कुल म‍िलाकर भारतीय टीम के स्क्वॉड में शाम‍िल रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा, अभिमन्यु ईश्वरन इस मुकाबले के ल‍िए बेंच पर बैठे हैं. 

Advertisement

पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार  रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), म‍िचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement