
India vs Australia T20 Series 2023 Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (23 नवंबर) पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम (Vizag) में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में हुई हार के करीब 100 घंटे बाद ही टीम इंडिया नए टी20 कप्तान के साथ मैदान पर उतर रही है. कप्तानी भी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, ऐसे में जब वो मैदान में बतौर कप्तान उतरेंगे तो उनके दिमाग में वर्ल्ड कप हार भी जरूर होगी. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा.
वर्ल्ड कप की हार के बाद भले ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से यह सीरीज जीत ले, उससे खिताबी टूर्नामेंट में मिली हार का गम दूर नहीं होगा. लेकिन अगर कंगारुओं को टीम इंडिया आज हरा देती है तो क्रिकेट फैन्स को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलेगी. वहीं, टीम इंडिया इस सीरीज को बिना दवाब के खेलना चाहेगी, यह बात खुद सूर्या प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह चुके हैं. यानी टीम का जोश हाई है.
सूर्या 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 46.02 के एवरेज और 172.70 के स्ट्राइक रेट से अब तक 1841 रन बना चुके हैं. यही वजह है कि उनको टी20 टीम की कप्तानी मिली. सूर्या का वनडे रिकॉर्ड थोड़ा खराब है, वो 37 मैचों में 25.76 के एवरेज से 773 रन बना पाए हैं. वहीं वो एकमात्र टेस्ट में केवल 8 रन बना पाए हैं.
लेकिन, ये बात तमाम क्रिकेट विश्लेषकों को पता है, अगर वो अपने प्रचंड फॉर्म में रहे तो फिर वो किसी भी विपक्षी टीम की बखिया उधेड़ सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव 2021 की शुरुआत के बाद से नौवें भारत T20I कप्तान बन जाएंगे. हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद इस साल चौथे कप्तान होंगे.
ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही टीमें इस साल खूब खेले एक दूसरे के खिलाफ
वैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया इस साल एक-दूसरे से खूब मुकाबले खेले हैं. फरवरी और मार्च में कंगारू टीम ने भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली, उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली. आईपीएल के ठीक बाद जून में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में एक-दूसरे से खेले. वहीं, वनडे वर्ल्ड कप से सिर्फ दो सप्ताह पहले सितंबर में भारत में तीन मैचों की दूसरी वनडे सीरीज खेली, बता दें कि दोनों टीमों ने पिछले साल सितंबर में भारत में तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली थी.
वर्ल्ड कप 2023 के इतने स्टार टीम इंडिया में...
भारत ने वर्ल्ड कप टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों को आराम दिया है. वर्ल्ड कप 2023 टीम से सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर टी20 सीरीज के लिए शामिल हैं. किशन ने वर्ल्ड कप में सिर्फ दो मैच खेले और प्रसिद्ध ने एक भी मैच नहीं खेला. वहीं, श्रेयस अय्यर पहले तीन मैचों में रेस्ट के बाद सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए वापसी करेंगे. जबकि कोच राहुल द्रविड़ भी सीरीज में कोचिंग नहीं दे रहे हैं. वीवीएस लक्ष्मण एशियन गेम्स में टीम इंडिया को को कोचिंग देने के बाद कार्यभार संभाल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम में कौन कौन महारथी?
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वर्ल्ड कप टीम के अधिकांश खिलाड़ियों को भारत में ही रखा है, वहीं भारतीय मूल के तनवीर संघा भी टीम में हैं जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान ट्रेवलिंग रिजर्व रहे.
कंगारू टीम में मैथ्यू वेड सहित केवल सात नए चेहरों को शामिल किया है. जो टीम की कप्तानी करेंगे, डेविड वॉर्नर के हटने के बाद सीरीज के लिए एरोन हार्डी को टीम में शामिल किया गया. वहीं, स्पेंसर जॉनसन भी चोट के कारण बाहर हैं. उनकी जगह केन रिचर्डसन को लिया गया है. वनडे कप्तान पैट कमिंस, मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन स्वदेश जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड भी स्वदेश लौट गए हैं. कंगारू टीम की कोचिंग अब सहायक कोच आंद्रे बोरोवेक संभालेंगे.
वैसे इस सीरीज को आयोजित करने के पीछे कई कारण हैं, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अगला टी20 वर्ल्ड कप बस छह महीने दूर है. दोनों ही टीमों के लिए ये पांच मैच उस वर्ल्ड कप से पहले बेहद जरूरी हैं.
ईशान किशन के लिए बेहतरीन मौका
ईशान किशन के लिए अगले वर्ल्ड कप से पहले विकेटकीपर की भूमिका निभाने का यह सुनहरा मौका है. इस साल भारत के पहले आठ टी20 मैचों में ईशान किशन का अहम रोल रहा था. लेकिन अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में सिर्फ दो मैचों के बाद उन्होंने अपना स्थान खो दिया और उनकी जगह संजू सैमसन ने ले ली. इस टीम में सैमसन के लिए कोई जगह नहीं है और जितेश शर्मा को दूसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है.
यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ दोनों टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में किशन को ओपनिंग के लिए तगड़ा कॉम्पटिशन झेलना पड़ेगा. अपने 29 मैचों के टी20 इंटरनेशनल करियर में केवल दो बार किशन ने शुरुआती स्थान के बाहर बल्लेबाजी की है. पहली बार मार्च 2021 में नंबर 3 पर और जुलाई 2021 में नंबर 6 पर.
मैथ्यू वेड के लिए बतौर कप्तान बड़ा मौका
मैथ्यू वेड के लिए यह सीरीज बतौर कप्तान काफी अहम है. क्योंकि कमिंस और मार्श की अनुपस्थिति में उन्हें कप्तान बनाया गया है, जो यह बताता है कि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता अभी भी उन्हें मजबूत खिलाड़ी मानते हैं. वेड वर्ल्ड कप टीम में नहीं थे.
पर बड़ा सवाल यह होगा कि क्या वो अगले साल टी 20 वर्ल्ड कप में पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे. जोश इंग्लिस ने वनडे वर्ल्ड कप में कीपर रहे. एक और कीपर एलेक्स कैरी भी टीम में थे. 5-7 नंबर पर मार्कस स्टोइनिस-टिम डेविड-मैथ्यू वेड होना ऑस्ट्रेलिया को मजबूत बनाता है.
कैसा है ऑस्ट्रेलिया में विशाखापत्तनम का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापत्तनम के दो मैदानों पर चार वनडे और एक टी20 इंटरनेशल सहित पांच अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और केवल एक बार हार मिली है. मैथ्यू वेड ने 2020 में भारत सहित सात मैचों में ऑस्ट्रेलिया की T20I टीम की कप्तानी की है, उन्होंने 2022 वर्ल्ड कप के अपने अंतिम मैच में भी ऑस्ट्रेलियाॉॉ का नेतृत्व किया था, जब एरोन फिंच घायल हो गए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11: ईशान किशन , ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान, मुकेश कुमार
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की संभावित की संभावित प्लेइंग 11: स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान, विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर संघा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: विशाखापट्टनम - 23 नवंबर
दूसरा टी20: तिरुवनन्तपुरम - 26 नवंबर
तीसरा टी20: गुवाहाटी - 28 नवंबर
चौथा टी20: रायपुर - 1 दिसंबर
पांचवां टी20: बेंगलुरु - 3 दिसंबर