India Vs Australia 1st Test 2024 Perth Day 1 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 नवंबर) से पर्थ में हुआ. मुकाबले में टॉस भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस मैच में फुस्स रही और 150 रनों पर सिमट गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 67 रन पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है. भारतीय टीम अब भी मैच में 83 रनों से आगे है.
भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस 'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन मैकस्वीनी का डेब्यू हुआ.
क्लिक करें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के पहले दिन क्या हुआ? पूरी जानकारी यहां पढ़ें
पर्थ टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. पहले दिन स्टम्प तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 67 रन बना लिए थे. एलेक्स कैरी 19 और मिचेल स्टार्क 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अब तक चार विकेट लिए हैं. वहीं मोहम्मद सिराज को दो, जबकि हर्षित राणा को एक सफलता प्राप्त हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के आधार पर अब भी 83 रनों से पीछे है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे.
बुमराह ने एक और झटका दिया. ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा. कप्तान कमिंस (3) पवेलियन लौटे. विकेट के पीछे पंत ने उनका कैच लपका. बुमराह के हिस्से 4 विकेट आ चुके हैं. स्कोर 59/7 है.
ऑस्ट्रेलिया अब 50 रनों के पार जा चुका है, लेकिन इस दौरान उसके 6 विकेट गिर चुके हैं. एलेक्स कैरी (17) और पैट कमिंस (1) क्रीज पर हैं. स्कोर 57/6 है. अब तक बुमराह ने 3, सिराज ने 2 और हर्षिक राणा ने एक सफलता पाई है.
भारतीय गेंदबाजों के दबदबे के आगे ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा. कंगारुओं को 47 रनों के स्कोर पर यह झटका लगा. मार्नस लाबुशेन 2 (52) को मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू किया. फिलहाल पैट कमिंस और एलेक्स कैरी बैटिंग कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांचवां झटका लगा है. मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श को आउट कर दिया है. मार्श का कैच केएल राहुल ने लपका. मार्श ने 6 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 38 रन है. मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं.
ट्रेविस हेड भी भारतीय आक्रमण को नहीं झेल पाए. हेड को डेब्यूटेंट हर्षित राणा (11) ने चलता किया. स्कोर 31/4 है.
ट्रेविस हेड आक्रामक बल्लेबाजी करने की कोशिश में है. अब तक 2 चौके लगा चुके हैं. हेड 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. लाबुशेन ने अपना खाता नहीं खोला है. स्कोर 30/3 है.
3 विकेट गंवा कर ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर है. ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं. स्कोर 20/3 है.
बुमराह ने शुरुआती तीनों विकेट लेकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी है. उन्होंने पहले तो नाथन मैकस्वीनी (10) का विकेट लिया, उसके बाद लगातार दो गेंदों पर उस्मान ख्वाजा (8) और स्टीव स्मिथ (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
कप्तान बुमराह ने अगली ही ही गेंद पर स्टीव स्मिथ (0) का विकेट ले लिया ऑस्ट्रेलिया 19 रन पर तीन विकेट गंवा चुका है.
कप्तान जसप्रीत बुमराह के आगे ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी संघर्ष कर रही है. बुमराह ने भारत को दूसरी सफलता भी दिलाई. 19 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा (8) लौटे. उन्हें विराट कोहली ने लपका.
भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में नाथन मैकस्वीनी (10) को LBW आउट कर पहला झटका दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस तरह 14 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. अब मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी करने आए हैं. दूसरी ओर उस्मान ख्वाजा टिके हुए हैं.
भारतीय टीम की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई. नीतीश रेड्डी आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. नीतीश को जोश हेजलवुड ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया. नीतीश ने सबसे ज्यादा 59 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें 6 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया. इन तीनों के अलावा ध्रुव जुरेल (11 रन) ही डबल डिजिट में पहुंच सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए. जबकि हेजलवुड को सर्वाधिक चार सफलताएं प्राप्त हुईं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले.
भारत का नौवां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा, जो जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे. बुमराह (8 रन) के आउट होने के समय भारत का स्कोर 9 विकेट पर 144 रन था.
भारत को आठवां झटका लगा है. डेब्यू टेस्ट खेल रहे हर्षित राणा (7) जोश हेजलवुड की गेंद पर मार्नस लॉबुशेन को कैच थमा बैठे. भारत का स्कोर 128/8 हो चुका है. अब बुमराह बल्लेबाजी करने आए हैं.
पर्थ में भारत को सातवां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा. वह 37 रन बनाकर पैट कमिंंस की गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. पंत जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 121/7 हो गया.
भारतीय पारी का पहला छक्का ऋषभ पंत के बल्ले से आया. पंत ने पैट कमिंस की गेंद पर वह छक्का जड़ा. अब तक भारतीय पारी में 13 चौके लगे हैं. भारत का स्कोर 118/6 है.
भारतीय टीम ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. ऋषभ पंत (28) और नीतीश कुमार रेड्डी (21) क्रीज पर मौजूद हैं. स्कोर फिलहाल 105/6 है.
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया के विकेट के पतझड़ के बीच ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी 7वें विकेट के लिए 25* (43) रन जोड़ चुके हैं.
ऋषभ पंत लगातार जूझ रहे हैं. अब तक उनका बल्ले से 26 रन आए हैं. भारत का स्कोर 93/6 रन है. दूसरे छोर पर नीतीश रेड्डी 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को पर्थ में डेब्यू करने का मौका मिला है. उन्होंने अपनी पारी की 7वीं गेंद पर एक रन लेकर खाता खोला.
भारतीय टीम की हालत पर्थ टेस्ट में कमजोर हो चली है. वॉशिंगटन सुंदर (4) रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने 6 विकेट झटके हैं. अब विकेट पर नीतीश कुमार रेड्डी खेलने आए हैं. ऋषभ पंत विकेट पर मौजूद हैं, जिनसे भारतीय टीम को बड़ी उम्मीदें हैं.
31 ओवर के समापन के बाद भारतीय टीम का स्कोर 71/5 है. ऋषभ पंत (17) और वॉशिंंगटन सुंदर (5) अभी टिके हुए हैं.
भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा है. मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल को चलता कर दिया. जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए और उनका कैच मार्नस लाबुशेन ने पकड़ा. पहली पारी में भारतीय टीम का स्कोर 27.5 ओवर में पांच विकेट पर 59 रन है. अब वॉशिंगटन सुंदर ऋषभ पंत का साथ देने उतरे हैं.
लंच तक 4 विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया संकट में है. अब सारा दारोमदार ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल पर है. जुरेल गैप ढूंढ रहे हैं. फिलहाल स्कोर - 58/4 रन है.
क्लिक करें: पर्थ में नौसिखिया बनी टीम इंडिया, कोहली हुए 'महाफुस्स', जायसवाल-पडिक्कल से खाता तक नहीं खुला
पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम का स्कोर लंच तक 51/4 है. ऋषभ पंत (10) और ध्रुव जुरेल (4) रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए हैं. अब तक भारतीय टीम की ओर से केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली आउट हो चुके हैं.
पर्थ टेस्ट में केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें मिचेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया. भारतीय टीम का स्कोर अब 47/4 हो चुका है.
20 ओवर के समापन के बाद भारतीय टीम का स्कोर 40/3 है. केएल राहुल (26) और ऋषभ पंत (5) अभी खेल रहे हैं.
विराट कोहली पर्थ टेस्ट में महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. उनको जोश हेजलवुड ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट करवाया. भारतीय टीम का स्कोर अब 32/3 है. कुल मिलाकर टीम इंडिया की हालत खराब है.
पर्थ टेस्ट में 16 ओवर के समापन के बाद भारतीय टीम का स्कोर 32/2 है. विराट कोहली (5) और केएल राहुल 21 टिके हैं.
पर्थ टेस्ट में 13 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. पडिक्कल के आउट होने के बाद विराट कोहली (0 नाबाद) चौथे नंबर पर खेलने उतरे. उनके साथ केएल राहुल (12 नाबाद) अभी क्रीज पर हैं. इस समय टीम इंडिया का स्कोर 18/2 है.
भारतीय टीम को देवदत्त पडिक्कल के रूप में दूसरा झटका लगा है. वह 23 गेंद खेलने के बाद अपना खाता नहीं खोल सके. उनको जोश हेजलवुड ने विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया.
यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम संभल संभलकर खेल रही है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने देवदत्त पडिक्कल आए हैं. इस समय भारतीय टीम का स्कोर 10 ओवर्स के बाद (14/1) है. ओपनर केएल राहुल भी विकेट पर मौजूद हैं. पडिक्कल अब तक खाता नहीं खोल सके हैं.
क्लिक करें: पर्थ टेस्ट से टीम इंडिया के 2 दिग्गज OUT, सुंदर IN, इतनी बदल गई प्लेइंग 11, तीन खिलाड़ियों का डेब्यू
भारतीय टीम को पर्थ टेस्ट में पहला झटका लगा है. यशस्वी जायसवाल (0) मिचेल स्टार्क की गेंद पर नाथन मैकस्वीनी को स्लिप में कैच थमा बैठे.
भारतीय टीम की ओर से पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंंग करने आए हैं. मैच शुरू हो चुका है.
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड
पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने भारतीय टीम की ओर से टेस्ट डेब्यू किया है. मैच में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा टीम से बाहर हैं, टीम में एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज वॉशिंंगटन सुंदर हैं.
पर्थ में भारतीय टीम के कार्यवाहक जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता है. इस मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने भारतीय टीम की ओर से टेस्ट डेब्यू किया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच में कई मायनों में टॉस अहम है. कुल मिलाकर अब तक 4 टेस्ट मैच हुए हैं, जो टॉस जीतता है, वही मैच भी जीतता है.
पढ़ें पूरी खबर: जानें टॉस क्यों पर्थ में बेहद खास
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले में टॉस भारतीय समयानुसार 7 बजकर 20 मिनट पर होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है.