Advertisement

IND vs AUS 1st Test Day 1 Perth Highlights: टीम बुमराह ने पर्थ को बनाया 'बदलापुर', ऑस्ट्रेल‍िया की पहले द‍िन हालत पतली, भारत के पास 83 रनों की लीड

aajtak.in | पर्थ | 23 नवंबर 2024, 6:52 AM IST

India Vs Australia 1st Test Live Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) पहला दिन रहा. इस मुकाबले में भारतीय की पहली पारी महज 150 रनों पर आउट हो गई. ऑस्ट्रे‍ल‍ियाई टीम 67 रनों पर 7 व‍िकेट पहली पारी में खो चुकी है. अब 23 नवंबर को मैच का दूसरा द‍िन होगा.

India Vs Australia 1st Test 2024 Perth Day 1 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 नवंबर) से पर्थ में हुआ. मुकाबले में टॉस भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया. लेक‍िन भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस मैच में फुस्स रही और 150 रनों पर स‍िमट गई. जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम 67 रन पर 7 व‍िकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है. भारतीय टीम अब भी मैच में 83 रनों से आगे है. 

भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस  'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष‍ित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से नाथन मैकस्वीनी का डेब्यू हुआ. 

4:09 PM (3 महीने पहले)

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच मैच के पहले द‍िन क्या हुआ? पढ़ें ये पूरी र‍िपोर्ट

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच मैच के पहले द‍िन क्या हुआ? पूरी जानकारी यहां पढ़ें 

 

3:25 PM (3 महीने पहले)

पहले दिन का खेल समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

पर्थ टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. पहले दिन स्टम्प तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 67 रन बना लिए थे. एलेक्स कैरी 19 और मिचेल स्टार्क 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अब तक चार विकेट लिए हैं. वहीं मोहम्मद सिराज को दो, जबकि हर्षित राणा को एक सफलता प्राप्त हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के आधार पर अब भी 83 रनों से पीछे है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे.

3:12 PM (3 महीने पहले)

ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

बुमराह ने एक और झटका दिया. ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा. कप्तान कमिंस (3) पवेलियन लौटे. विकेट के पीछे पंत ने उनका कैच लपका. बुमराह के हिस्से 4 विकेट आ चुके हैं. स्कोर 59/7 है.

 

3:09 PM (3 महीने पहले)

लखड़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया 50 पार

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

ऑस्ट्रेलिया अब 50 रनों के पार जा चुका है, लेकिन इस दौरान उसके 6 विकेट गिर चुके हैं. एलेक्स कैरी (17) और पैट कमिंस (1) क्रीज पर हैं. स्कोर 57/6 है. अब तक बुमराह ने 3, सिराज ने 2 और हर्षिक राणा ने एक सफलता पाई है. 

Advertisement
2:54 PM (3 महीने पहले)

ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

भारतीय गेंदबाजों के दबदबे के आगे ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा. कंगारुओं को 47 रनों के स्कोर पर यह झटका लगा. मार्नस लाबुशेन 2 (52) को मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू किया. फिलहाल पैट कमिंस और एलेक्स कैरी बैटिंग कर रहे हैं.

2:31 PM (3 महीने पहले)

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम OUT

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांचवां झटका लगा है. मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श को आउट कर दिया है. मार्श का कैच केएल राहुल ने लपका. मार्श ने 6 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 38 रन है. मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं.

2:01 PM (3 महीने पहले)

ट्रेविस हेड भी चलते बने

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

ट्रेविस हेड भी भारतीय आक्रमण को नहीं झेल पाए. हेड को डेब्यूटेंट हर्षित राणा (11) ने चलता किया. स्कोर 31/4 है.

1:53 PM (3 महीने पहले)

हेड अपना नेचुरल गेम खेलने की कोशिश में

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

ट्रेविस हेड आक्रामक बल्लेबाजी करने की कोशिश में है. अब तक 2 चौके लगा चुके हैं. हेड 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. लाबुशेन ने अपना खाता नहीं खोला है. स्कोर 30/3 है.

1:45 PM (3 महीने पहले)

मुश्किल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

3 विकेट गंवा कर ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर है. ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं. स्कोर 20/3 है.

Advertisement
1:40 PM (3 महीने पहले)

ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर ध्वस्त

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

बुमराह ने शुरुआती तीनों विकेट लेकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी है. उन्होंने पहले तो नाथन मैकस्वीनी (10) का विकेट लिया, उसके बाद लगातार दो गेंदों पर उस्मान ख्वाजा (8) और स्टीव स्मिथ (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

1:36 PM (3 महीने पहले)

कप्तान बुमराह हैट्रिक पर

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

कप्तान बुमराह ने अगली ही ही गेंद पर स्टीव स्मिथ (0) का विकेट ले लिया ऑस्ट्रेलिया 19 रन पर तीन विकेट गंवा चुका है.

1:33 PM (3 महीने पहले)

बुमराह की कसी हुई गेंदबाजी

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

कप्तान जसप्रीत बुमराह के आगे ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी संघर्ष कर रही है. बुमराह ने भारत को दूसरी सफलता भी दिलाई. 19 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा (8) लौटे. उन्हें विराट कोहली ने लपका.

1:17 PM (3 महीने पहले)

ऑस्ट्रेल‍िया को पहला झटका, मैकस्वीनी आउट

Posted by :- Krishan Kumar

भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में नाथन मैकस्वीनी  (10) को LBW आउट कर पहला झटका द‍िया. ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम को इस तरह 14 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. अब मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी करने आए हैं. दूसरी ओर उस्मान ख्वाजा ट‍िके हुए हैं.  

12:41 PM (3 महीने पहले)

भारत की पहली पारी 150 रनों पर ढेर

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई. नीतीश रेड्डी आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. नीतीश को जोश हेजलवुड ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया. नीतीश ने सबसे ज्यादा 59 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें 6 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया. इन तीनों के अलावा ध्रुव जुरेल (11 रन) ही डबल डिजिट में पहुंच सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए. जबकि हेजलवुड को सर्वाधिक चार सफलताएं प्राप्त हुईं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले.

Advertisement
12:40 PM (3 महीने पहले)

बुमराह भी चलते बने

Posted by :- Anurag Jha

भारत का नौवां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा, जो जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे. बुमराह (8 रन) के आउट होने के समय भारत का स्कोर 9 विकेट पर 144 रन था.

12:26 PM (3 महीने पहले)

हर्ष‍ित राणा आउट, भारत को आठवां झटका

Posted by :- Krishan Kumar

भारत को आठवां झटका लगा है. डेब्यू टेस्ट खेल रहे हर्ष‍ित राणा (7) जोश हेजलवुड की गेंद पर मार्नस लॉबुशेन को कैच थमा बैठे. भारत का स्कोर 128/8 हो चुका है. अब बुमराह बल्लेबाजी करने आए हैं. 

12:20 PM (3 महीने पहले)

पंत हुए आउट, भारत को लगा सातवां झटका

Posted by :- Krishan Kumar

पर्थ में भारत को सातवां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा. वह 37 रन बनाकर पैट कम‍िंंस की गेंद पर दूसरी स्ल‍िप में खड़े स्टीव स्म‍िथ को कैच थमा बैठे. पंत जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 121/7 हो गया. 

12:02 PM (3 महीने पहले)

... और ऋषभ पंत का छक्का

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

भारतीय पारी का पहला छक्का ऋषभ पंत के बल्ले से आया. पंत ने पैट कमिंस की गेंद पर वह छक्का जड़ा. अब तक भारतीय पारी में 13 चौके लगे हैं. भारत का स्कोर 118/6 है.

11:49 AM (3 महीने पहले)

टीम इंडिया ने 100 रन पूरे किए

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

भारतीय टीम ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. ऋषभ पंत (28) और नीतीश कुमार रेड्डी (21) क्रीज पर मौजूद हैं. स्कोर फिलहाल 105/6 है.

Advertisement
11:45 AM (3 महीने पहले)

पर्थ में पंत-नीतीश की साझेदारी

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया के विकेट के पतझड़ के बीच ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी 7वें विकेट के लिए 25* (43) रन जोड़ चुके हैं.

11:35 AM (3 महीने पहले)

ऋषभ पंत जमने की कोशिश में

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

ऋषभ पंत लगातार जूझ रहे हैं. अब तक उनका बल्ले से 26 रन आए हैं. भारत का स्कोर 93/6 रन है. दूसरे छोर पर नीतीश रेड्डी 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

11:27 AM (3 महीने पहले)

नीतीश कुमार रेड्डी की डेब्यू पारी

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को पर्थ में डेब्यू करने का मौका मिला है. उन्होंने अपनी पारी की 7वीं गेंद पर एक रन लेकर खाता खोला.

11:15 AM (3 महीने पहले)

वॉश‍िंगटन सुंदर हुए आउट, भारत के 6 व‍िकेट धड़ाम

Posted by :- Krishan Kumar

भारतीय टीम की हालत पर्थ टेस्ट में कमजोर हो चली है. वॉश‍िंगटन सुंदर (4) रन बनाकर म‍िचेल मार्श की गेंद पर व‍िकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से जोश हेजलवुड, म‍िचेल स्टार्क और म‍िचेल मार्श ने 6 व‍िकेट झटके हैं. अब व‍िकेट पर नीतीश कुमार रेड्डी खेलने आए हैं. ऋषभ पंत व‍िकेट पर मौजूद हैं, ज‍िनसे भारतीय टीम को बड़ी उम्मीदें हैं.  

11:05 AM (3 महीने पहले)

31 ओवर का खेल पूरा, भारत का स्कोर 71/5

Posted by :- Krishan Kumar

31 ओवर के समापन के बाद भारतीय टीम का स्कोर 71/5 है. ऋषभ पंत (17) और वॉश‍िंंगटन सुंदर (5) अभी ट‍िके हुए हैं. 

Advertisement
10:47 AM (3 महीने पहले)

भारत को पांचवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा है. मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल को चलता कर दिया. जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए और उनका कैच मार्नस लाबुशेन ने पकड़ा. पहली पारी में भारतीय टीम का स्कोर 27.5 ओवर में पांच विकेट पर 59 रन है. अब वॉशिंगटन सुंदर ऋषभ पंत का साथ देने उतरे हैं.

10:42 AM (3 महीने पहले)

लंच के बाद पंत-जुरेल पर दारोमदार

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

लंच तक 4 विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया संकट में है. अब सारा दारोमदार ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल पर है. जुरेल गैप ढूंढ रहे हैं. फिलहाल स्कोर - 58/4 रन है.

10:08 AM (3 महीने पहले)

पर्थ टेस्ट में लंच तक भारत की हालत खराब, जानें अब तक क्या हुआ?

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: पर्थ में नौसिख‍िया बनी टीम इंड‍िया, कोहली हुए 'महाफुस्स', जायसवाल-पड‍िक्कल से खाता तक नहीं खुला
 

9:56 AM (3 महीने पहले)

लंच तक भारत का स्कोर 51/4, पंत और जुरेल क्रीज पर

Posted by :- Krishan Kumar

पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम का स्कोर लंच तक 51/4 है. ऋषभ पंत (10) और ध्रुव जुरेल (4) रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से म‍िचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 2-2 व‍िकेट लिए हैं. अब तक भारतीय टीम की ओर से केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली आउट हो चुके हैं. 

9:43 AM (3 महीने पहले)

केएल राहुल 26 रन पर आउट, भारत को चौथा झटका

Posted by :- Krishan Kumar

पर्थ टेस्ट में केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें म‍िचेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया. भारतीय टीम का स्कोर अब 47/4 हो चुका है. 

Advertisement
9:30 AM (3 महीने पहले)

भारत का स्कोर 40/3

Posted by :- Krishan Kumar

20 ओवर के समापन के बाद भारतीय टीम का स्कोर 40/3 है. केएल राहुल (26) और ऋषभ पंत (5) अभी खेल रहे हैं. 

9:12 AM (3 महीने पहले)

विराट कोहली 5 रन पर OUT

Posted by :- Krishan Kumar

विराट कोहली पर्थ टेस्ट में महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. उनको जोश हेजलवुड ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट करवाया. भारतीय टीम का स्कोर अब 32/3 है. कुल म‍िलाकर टीम इंड‍िया की हालत खराब है. 

9:09 AM (3 महीने पहले)

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 32/ 2

Posted by :- Krishan Kumar

पर्थ टेस्ट में 16 ओवर के समापन के बाद भारतीय टीम का स्कोर 32/2 है. व‍िराट कोहली (5) और केएल राहुल 21 ट‍िके हैं. 

8:54 AM (3 महीने पहले)

13 ओवर का खेल पूरा, भारत का स्कोर 18/2

Posted by :- Krishan Kumar

पर्थ टेस्ट में 13 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. पड‍िक्कल के आउट होने के बाद व‍िराट कोहली (0 नाबाद) चौथे नंबर पर खेलने उतरे. उनके साथ केएल राहुल (12 नाबाद) अभी क्रीज पर हैं. इस समय टीम इंड‍िया का स्कोर 18/2 है. 

8:47 AM (3 महीने पहले)

देवदत्त भी आउट

Posted by :- Krishan Kumar

भारतीय टीम को देवदत्त पड‍िक्कल के रूप में दूसरा झटका लगा है. वह 23 गेंद खेलने के बाद अपना खाता नहीं खोल सके. उनको जोश हेजलवुड ने व‍िकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया. 

Advertisement
8:37 AM (3 महीने पहले)

भारतीय टीम की धीमी शुरुआत, 10 ओवर के बाद स्कोर 14/1

Posted by :- Krishan Kumar

यशस्वी जायसवाल का व‍िकेट ग‍िरने के बाद भारतीय टीम संभल संभलकर खेल रही है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने देवदत्त पड‍िक्कल आए हैं. इस समय भारतीय टीम का स्कोर 10 ओवर्स के बाद (14/1) है. ओपनर केएल राहुल भी व‍िकेट पर मौजूद हैं. पड‍िक्कल अब तक खाता नहीं खोल सके हैं.  

8:23 AM (3 महीने पहले)

टीम इंड‍िया में इन दो ख‍िलाड़‍ियों को नहीं म‍िला मौका

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: पर्थ टेस्ट से टीम इंड‍िया के 2 दिग्गज OUT, सुंदर IN, इतनी बदल गई प्लेइंग 11, तीन ख‍िलाड़‍ियों का डेब्यू 

 

8:02 AM (3 महीने पहले)

टीम इंड‍िया का पहला व‍िकेट ग‍िरा

Posted by :- Krishan Kumar

भारतीय टीम को पर्थ टेस्ट में पहला झटका लगा है. यशस्वी जायसवाल (0) म‍िचेल स्टार्क की गेंद पर नाथन मैकस्वीनी को स्ल‍िप में कैच थमा बैठे. 

7:51 AM (3 महीने पहले)

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Krishan Kumar

भारतीय टीम की ओर से पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपन‍िंंग करने आए हैं. मैच शुरू हो चुका है.  

7:32 AM (3 महीने पहले)

नाथन मैकस्वीनी का डेब्यू, देखें पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेल‍िया की प्लेइंग 11  

Posted by :- Krishan Kumar

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), म‍िचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड


 

Advertisement
7:28 AM (3 महीने पहले)

पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11

Posted by :- Krishan Kumar

पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

 

7:27 AM (3 महीने पहले)

भारत के नीतीश और हर्ष‍ित का डेब्यू

Posted by :- Krishan Kumar

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्ष‍ित राणा ने भारतीय टीम की ओर से टेस्ट डेब्यू किया है. मैच में रव‍िचंद्रन अश्व‍िन और रवींद्र जडेजा टीम से बाहर हैं, टीम में एकमात्र स्पेशल‍िस्ट स्प‍िन गेंदबाज वॉश‍िंंगटन सुंदर हैं.  

7:23 AM (3 महीने पहले)

पर्थ में भारतीय टीम ने जीता टॉस

Posted by :- Krishan Kumar

पर्थ में भारतीय टीम के कार्यवाहक जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता है. इस मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्ष‍ित राणा ने भारतीय टीम की ओर से टेस्ट डेब्यू किया है. 

7:19 AM (3 महीने पहले)

पर्थ में टॉस बनेगा बॉस, पहले बल्लेबाजी की तो जीत पक्की! भारत-ऑस्ट्रेल‍िया में कौन भारी?

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच में कई मायनों में टॉस अहम  है. कुल मिलाकर अब तक 4 टेस्ट मैच हुए हैं, जो टॉस जीतता है, वही मैच भी जीतता है.

पढ़ें पूरी खबर: जानें टॉस क्यों पर्थ में बेहद खास

7:17 AM (3 महीने पहले)

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

Posted by :- Krishan Kumar

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

Advertisement
7:16 AM (3 महीने पहले)

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड

Posted by :- Krishan Kumar

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल.

7:15 AM (3 महीने पहले)

7 बजकर 20 मिनट पर टॉस

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच इस मुकाबले में टॉस भारतीय समयानुसार 7 बजकर 20 मिनट पर होगा. 

7:14 AM (3 महीने पहले)

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच पर्थ मे पहला टेस्ट

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच पर्थ टेस्ट की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है.