ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 177 रन ही बनाए थे, तब रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए थे. जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बना डाले. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 120, अक्षर पटेल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 70 रनों की पारी खेली. पहली पारी में भारत को 223 रनों की बढ़त मिली.
लेकिन टीम इंडिया ने जैसे ही दूसरी पारी में बॉलिंग शुरू की, कंगारू टीम ने घुटने टेक दिए. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. स्पिन अटैक को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मन में जो हौवा था, वह बिल्कुल सही साबित हुआ और सिर्फ 3 दिन में टीम इंडिया ने यह मैच जीत लिया.
नागपुर टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन-
• पहली पारी- 15.5 ओवर, 42 रन, 3 विकेट
• दूसरी पारी- 12 ओवर, 37 रन, 5 विकेट
नागपुर टेस्ट में रवींद्र जडेजा-
• पहली पारी- 22 ओवर, 47 रन, 5 विकेट
• दूसरी पारी- 12 ओवर, 34 रन, 2 विकेट
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के विकेट
1/7, उस्मान ख्वाजा, 1.5 ओवर
2/26, मार्नस लैबुशेन, 10.5 ओवर
3/34, डेविड वॉर्नर, 13.5 ओवर
4/42, मैट रैनशॉ, 15.2 ओवर
5/52, पीटर हैंड्सकॉम्ब, 17.2 ओवर
6/64, एलेक्स कैरी, 19.2 ओवर
7/67, पैट कमिंस, 22.4 ओवर
8/75, टॉड मर्फी, 26.3 ओवर
9/88, नाथन लायन, 30.6 ओवर
10/91, स्कॉट बोलैंड, 32.3 ओवर
थोड़े से ड्रामे के बाद आखिरकार टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट मैच जीत ही लिया है. भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पारी और 132 रनों से जीत हासिल की. टीम इंडिया ने टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंद डाला. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 91 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट लिए, उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 2, मोहम्मद शमी ने 2 और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया. अश्विन और जडेजा की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज नौसिखिया नज़र आए और बुरी तरह फेल आए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इतने दिन से इंतज़ार चल रहा था और किसी ने सोचा नहीं होगा कि पहला ही मैच 3 दिन में खत्म हो जाएगा.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में टीम इंडिया की बड़ी जीत हुई है. नागपुर में हुए इस मैच में भारत ने तीन ही दिन में पारी और 132 रन से ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी है. दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. 4 टेस्ट मैच की सीरीज में अब टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है.
भारत मैच जीत ही गया था, लेकिन रवींद्र जडेजा ने नो-बॉल फेंक दी. 88 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑलआउट हो गई थी. लेकिन तुरंत चेक करने पर यह नो-बॉल निकली.
टीम इंडिया नागपुर टेस्ट में जीत की ओर बढ़ चली है और अब सिर्फ दो विकेट ही चाहिए. अश्विन-जडेजा के बाद अब अक्षर पटेल को भी विकेट मिल गया है. ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिर गए हैं. वह भारत की लीड से अभी भी 140 रन दूर है.
सीरीज शुरू होने से पहले भारत के 36 ऑलआउट का मजाक उड़ाने वाला ऑस्ट्रेलिया खुद अब बुरी हालत में है. अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा भी कहर बरपा रहे हैं और उन्होंने कप्तान पैट कमिंस को आउट किया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर गए हैं और अब भारत को जीत के लिए 3 विकेट चाहिए.
क्लिक करें: पुछल्लों से ही पिट गया ऑस्ट्रेलिया! जडेजा-शमी-अक्षर ने बना डाले पूरी टीम से ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हुए अभी कुछ ही वक्त हुआ है और अब ऐसा लग रहा है कि यह पारी खत्म भी होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने 6 विकेट सिर्फ 64 के स्कोर पर ही गंवा दिए हैं और रविचंद्रन अश्विन के आगे सब बल्लेबाज फेल नज़र आए हैं. इसी के साथ अश्विन के इस पारी में 5 विकेट हो गए हैं. अश्विन ने टेस्ट करियर में 31वीं बार पारी में पांच विकेट लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए अब नागपुर में टिकना मुश्किल हो रहा है और रविचंद्रन अश्विन कमाल कर रहे हैं. अश्विन ने अब पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट किया है और ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम आउट हो गई है. अश्विन का इस पारी में यह चौथा विकेट है.
भारतीय स्पिनर्स के आगे जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सरेंडर किया है, उससे लगता है कि यह मैच आज ही खत्म हो सकता है. अभी डेढ़ सेशन बचा है और ऑस्ट्रेलिया के पास 6 विकेट बचे हैं. अगर वह भारत की बढ़त पार नहीं कर पाता है तो आज ही पारी से हार सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के विकेट
उस्मान ख्वाजा- 7/1 (1.5 ओवर)
मार्नस लैबुशेन- 26/2 (10.5 ओवर)
डेविड वॉर्नर- 34/3 (13.5 ओवर)
मैट रेनशॉ- 42/4 (15.2 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया की टीम अब ताश के पत्तों की तरह बिखरती नज़र आ रही है. सिर्फ 42 के स्कोर पर टीम के चार विकेट गिर गए हैं और रविचंद्रन अश्विन का जादू चल रहा है. अश्विन अभी तक इस पारी में ही 3 विकेट ले चुके हैं. और ऑस्ट्रेलिया के आगे पारी की हार टालने की चुनौती है.
रविचंद्रन अश्विन की मिस्ट्री के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम ढेर हो रही है. सिर्फ 34 के स्कोर पर कंगारू टीम के 3 विकेट गिर गए हैं. अब अश्विन ने डेविड वॉर्नर को आउट किया है, जो 10 रन बनाकर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34/3 हो गया है.
भारत के स्पिन अटैक ने अपनी फिरकी का जादू दिखाना शुरू कर दिया है. रविचंद्रन अश्विन के बाद अब रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को झटका दिया और मार्नस लैबुशेन को आउट किया. लैबुशेन 17 रन बनाकर LBW आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 26/2 हो गया है.
दूसरी पारी की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया संघर्ष कर रहा है. रविचंद्रन अश्विन की एक-एक बॉल कंगारू बल्लेबाजों के लिए भारी पड़ रही है. डेविड वॉर्नर को यहां जीवनदान मिला है, 1 रन के स्कोर पर स्लिप में खड़े विराट कोहली ने उनका कैच टपका दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20/1 हो गया है.
क्लिक करें: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बड़ा अपडेट, बदल सकता है तीसरे मैच का वेन्यू!
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी शुरू होते ही झटका लगा है. रविचंद्रन अश्विन ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया है और उनका कैच विराट कोहली ने लपका है. दूसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा और उसका स्कोर 7/1 हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है. पहली पारी में भारत ने 223 रनों की बढ़त ली थी. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि कंगारू टीम को इससे पहले ही ऑलआउट कर पारी से जीत दर्ज की जाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए हैं.
नागपुर टेस्ट में भारत की पहली पारी 400 के स्कोर पर खत्म हुई. 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने 84 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब कर दी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अक्षर पटेल को 84 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया और शतक का सपना तोड़ दिया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी में 223 रनों की बढ़त बनाई है.
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 177 पर ऑलआउट हुआ था, जबकि भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 120, रवींद्र जडेजा ने 70 और अक्षर पटेल ने 84 रनों की बड़ी पारियां खेलीं.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 400 का स्कोर पार कर लिया है. जिस पिच को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे, वहां टीम इंडिया ने इतना बड़ा स्कोर बनाया है. भारत का स्कर 400/9 हो गया है और अक्षर पटेल अब शतक के करीब हैं. अक्षर 84 पर नाबाद हैं और उनका साथ मोहम्मद सिराज दे रहे हैं.
आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद शमी भी आउट हो गए हैं. टॉड मर्फी की बॉल पर मोहम्मद शमी कैच आउट हुए, उन्होंने 47 बॉल में 37 रन बनाए. इसमें 2 चौके, 3 छक्के शामिल रहे. भारत का स्कोर 380/9 हो गया है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 200 से ज्यादा रनों की लीड ले ली है. ड्रिंक्स के बाद से ही दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक मोड अपनाया है. मोहम्मद शमी ने यहां लगातार 2 छक्के उड़ाए और वह 37 के स्कोर पर हैं, जबकि अक्षर पटेल भी 70 का स्कोर पार कर चुके हैं. अब भारत का स्कोर 8 विकेट पर 380 रन है.
मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ा दी है. दोनों के बीच अभी तत 36 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. शमी 22 और अक्षर 69 के स्कोर पर नाबाद हैं. भारत की लीड भी अब 200 के करीब हो रही है.
रवींद्र जडेजा का विकेट गिरने के बाद अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों के बीच छोटी साझेदारी भी हुई है और इसी के साथ भारत का स्कोर 350 के पार चला गया है. टीम इंडिया 8 विकेट के नुकसान पर 350 रन बना चुकी है और उसकी लीड अब 170 से अधिक हो गई है.
तीसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही भारत को बड़ा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा 70 रनों की पारी खेल आउट हो गए हैं, उन्हें नाथन लायन ने क्लीन बोल्ड कर दिया. आउट साइड से बाहर जाती बॉल को रवींद्र जडेजा छोड़ रहे थे, लेकिन बॉल सीधा स्टम्प में जा घुसी. भारत का स्कोर 328/8 हो गया है.
तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है और भारत की लीड 144 रन हो गई है. रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 53 के स्कोर पर नाबाद खेल रहे हैं. मैच का तीसरा दिन है, ऐसे में टीम इंडिया की नज़र बड़ी लीड पर होगी. ताकि ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना रहे.