Advertisement

Ind Vs Aus 1st Test Day 3 LIVE Score Updates: भारत ने 3 दिन में जीता नागपुर टेस्ट, अश्विन-जडेजा के आगे ऑस्ट्रेलिया ने किया सरेंडर

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 फरवरी 2023, 2:31 PM IST

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में टीम इंडिया की बड़ी जीत हुई है. नागपुर में हुए इस मैच में भारत ने तीन ही दिन में पारी और 132 रन से ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी है. दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. 4 टेस्ट मैच की सीरीज में अब टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है.

हाइलाइट्स

  • भारत ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया
  • दूसरी पारी में अश्विन ने 5, रवींद्र जडेजा 2 ने विकेट लिए
  • भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 120 रनों की पारी खेली थी
  • चार टेस्ट मैच की सीरीज में भारत अब 1-0 से आगे हुआ

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 177 रन ही बनाए थे, तब रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए थे. जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बना डाले. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 120, अक्षर पटेल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 70 रनों की पारी खेली. पहली पारी में भारत को 223 रनों की बढ़त मिली.

लेकिन टीम इंडिया ने जैसे ही दूसरी पारी में बॉलिंग शुरू की, कंगारू टीम ने घुटने टेक दिए. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. स्पिन अटैक को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मन में जो हौवा था, वह बिल्कुल सही साबित हुआ और सिर्फ 3 दिन में टीम इंडिया ने यह मैच जीत लिया. 

 

2:31 PM (2 वर्ष पहले)

अश्विन और जडेजा की जोड़ी का कमाल

Posted by :- Mohit Grover


नागपुर टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन-
•    पहली पारी- 15.5 ओवर, 42 रन, 3 विकेट
•    दूसरी पारी- 12 ओवर, 37 रन, 5 विकेट


नागपुर टेस्ट में रवींद्र जडेजा-
•    पहली पारी- 22 ओवर, 47 रन, 5 विकेट
•    दूसरी पारी- 12 ओवर, 34 रन, 2 विकेट
 

2:29 PM (2 वर्ष पहले)

दूसरी पारी में ऐसे ढह गई ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

Posted by :- Mohit Grover

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के विकेट

1/7, उस्मान ख्वाजा, 1.5 ओवर
2/26, मार्नस लैबुशेन, 10.5 ओवर
3/34, डेविड वॉर्नर, 13.5 ओवर
4/42, मैट रैनशॉ, 15.2 ओवर
5/52, पीटर हैंड्सकॉम्ब, 17.2 ओवर
6/64, एलेक्स कैरी, 19.2 ओवर
7/67, पैट कमिंस, 22.4 ओवर
8/75, टॉड मर्फी, 26.3 ओवर
9/88, नाथन लायन, 30.6 ओवर
10/91, स्कॉट बोलैंड, 32.3 ओवर

2:24 PM (2 वर्ष पहले)

अश्विन-जडेजा के आगे घूम गए कंगारू

Posted by :- Mohit Grover

थोड़े से ड्रामे के बाद आखिरकार टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट मैच जीत ही लिया है. भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पारी और 132 रनों से जीत हासिल की. टीम इंडिया ने टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंद डाला. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 91 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. 

दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट लिए, उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 2, मोहम्मद शमी ने 2 और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया. अश्विन और जडेजा की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज नौसिखिया नज़र आए और बुरी तरह फेल आए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इतने दिन से इंतज़ार चल रहा था और किसी ने सोचा नहीं होगा कि पहला ही मैच 3 दिन में खत्म हो जाएगा.

2:20 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने जीता नागपुर टेस्ट

Posted by :- Mohit Grover

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में टीम इंडिया की बड़ी जीत हुई है. नागपुर में हुए इस मैच में भारत ने तीन ही दिन में पारी और 132 रन से ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी है. दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. 4 टेस्ट मैच की सीरीज में अब टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है. 

Advertisement
2:16 PM (2 वर्ष पहले)

कुछ देर के लिए टली भारत की जीत

Posted by :- Mohit Grover

भारत मैच जीत ही गया था, लेकिन रवींद्र जडेजा ने नो-बॉल फेंक दी. 88 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑलआउट हो गई थी. लेकिन तुरंत चेक करने पर यह नो-बॉल निकली.  

2:01 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया नागपुर टेस्ट में जीत की ओर बढ़ चली है और अब सिर्फ दो विकेट ही चाहिए. अश्विन-जडेजा के बाद अब अक्षर पटेल को भी विकेट मिल गया है. ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिर गए हैं. वह भारत की लीड से अभी भी 140 रन दूर है.

1:46 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

सीरीज शुरू होने से पहले भारत के 36 ऑलआउट का मजाक उड़ाने वाला ऑस्ट्रेलिया खुद अब बुरी हालत में है. अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा भी कहर बरपा रहे हैं और उन्होंने कप्तान पैट कमिंस को आउट किया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर गए हैं और अब भारत को जीत के लिए 3 विकेट चाहिए. 

1:44 PM (2 वर्ष पहले)
1:34 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरे, अश्विन के 5 विकेट पूरे

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हुए अभी कुछ ही वक्त हुआ है और अब ऐसा लग रहा है कि यह पारी खत्म भी होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने 6 विकेट सिर्फ 64 के स्कोर पर ही गंवा दिए हैं और रविचंद्रन अश्विन के आगे सब बल्लेबाज फेल नज़र आए हैं. इसी के साथ अश्विन के इस पारी में 5 विकेट हो गए हैं. अश्विन ने टेस्ट करियर में 31वीं बार पारी में पांच विकेट लिए हैं. 

Advertisement
1:22 PM (2 वर्ष पहले)

अश्विन का कमाल

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया के लिए अब नागपुर में टिकना मुश्किल हो रहा है और रविचंद्रन अश्विन कमाल कर रहे हैं. अश्विन ने अब पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट किया है और ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम आउट हो गई है. अश्विन का इस पारी में यह चौथा विकेट है.  

1:19 PM (2 वर्ष पहले)

पारी से ना हार जाए ऑस्ट्रेलिया!

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय स्पिनर्स के आगे जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सरेंडर किया है, उससे लगता है कि यह मैच आज ही खत्म हो सकता है. अभी डेढ़ सेशन बचा है और ऑस्ट्रेलिया के पास 6 विकेट बचे हैं. अगर वह भारत की बढ़त पार नहीं कर पाता है तो आज ही पारी से हार सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के विकेट

उस्मान ख्वाजा- 7/1 (1.5 ओवर)
मार्नस लैबुशेन- 26/2 (10.5 ओवर)
डेविड वॉर्नर- 34/3 (13.5 ओवर)
मैट रेनशॉ- 42/4 (15.2 ओवर)

1:12 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया की टीम अब ताश के पत्तों की तरह बिखरती नज़र आ रही है. सिर्फ 42 के स्कोर पर टीम के चार विकेट गिर गए हैं और रविचंद्रन अश्विन का जादू चल रहा है. अश्विन अभी तक इस पारी में ही 3 विकेट ले चुके हैं. और ऑस्ट्रेलिया के आगे पारी की हार टालने की चुनौती है.
 

1:04 PM (2 वर्ष पहले)

अश्विन की फिरकी में घूमे कंगारू

Posted by :- Mohit Grover

रविचंद्रन अश्विन की मिस्ट्री के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम ढेर हो रही है. सिर्फ 34 के स्कोर पर कंगारू टीम के 3 विकेट गिर गए हैं. अब अश्विन ने डेविड वॉर्नर को आउट किया है, जो 10 रन बनाकर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34/3 हो गया है.

12:55 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

भारत के स्पिन अटैक ने अपनी फिरकी का जादू दिखाना शुरू कर दिया है. रविचंद्रन अश्विन के बाद अब रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को झटका दिया और मार्नस लैबुशेन को आउट किया. लैबुशेन 17 रन बनाकर LBW आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 26/2 हो गया है.
 

Advertisement
12:42 PM (2 वर्ष पहले)

अश्विन के आगे फेल हो रहे कंगारू

Posted by :- Mohit Grover

दूसरी पारी की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया संघर्ष कर रहा है. रविचंद्रन अश्विन की एक-एक बॉल कंगारू बल्लेबाजों के लिए भारी पड़ रही है. डेविड वॉर्नर को यहां जीवनदान मिला है, 1 रन के स्कोर पर स्लिप में खड़े विराट कोहली ने उनका कैच टपका दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20/1 हो गया है. 

12:40 PM (2 वर्ष पहले)

धर्मशाला में नहीं होगा तीसरा टेस्ट ?

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बड़ा अपडेट, बदल सकता है तीसरे मैच का वेन्यू!

12:18 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी शुरू होते ही झटका लगा है. रविचंद्रन अश्विन ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया है और उनका कैच विराट कोहली ने लपका है. दूसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा और उसका स्कोर 7/1  हो गया है.

12:10 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है. पहली पारी में भारत ने 223 रनों की बढ़त ली थी. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि कंगारू टीम को इससे पहले ही ऑलआउट कर पारी से जीत दर्ज की जाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए हैं. 

11:29 AM (2 वर्ष पहले)

भारत की पारी 400 पर खत्म, अक्षर शतक से चूके

Posted by :- Mohit Grover

नागपुर टेस्ट में भारत की पहली पारी 400 के स्कोर पर खत्म हुई. 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने 84 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब कर दी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अक्षर पटेल को 84 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया और शतक का सपना तोड़ दिया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी में 223 रनों की बढ़त बनाई है.

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 177 पर ऑलआउट हुआ था, जबकि भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 120, रवींद्र जडेजा ने 70 और अक्षर पटेल ने 84 रनों की बड़ी पारियां खेलीं.

Advertisement
11:27 AM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 400 पार, शतक के करीब अक्षर

Posted by :- Mohit Grover

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 400 का स्कोर पार कर लिया है. जिस पिच को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे, वहां टीम इंडिया ने इतना बड़ा स्कोर बनाया है. भारत का स्कर 400/9 हो गया है और अक्षर पटेल अब शतक के करीब हैं. अक्षर 84 पर नाबाद हैं और उनका साथ मोहम्मद सिराज दे रहे हैं.
 

10:59 AM (2 वर्ष पहले)

मोहम्मद शमी का विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद शमी भी आउट हो गए हैं. टॉड मर्फी की बॉल पर मोहम्मद शमी कैच आउट हुए, उन्होंने 47 बॉल में  37 रन बनाए. इसमें 2 चौके, 3 छक्के शामिल रहे. भारत का स्कोर 380/9 हो गया है. 

10:53 AM (2 वर्ष पहले)

भारत की लीड 200 के पार हुई

Posted by :- Mohit Grover

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 200 से ज्यादा रनों की लीड ले ली है. ड्रिंक्स के बाद से ही दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक मोड अपनाया है. मोहम्मद शमी ने यहां लगातार 2 छक्के उड़ाए और वह 37 के स्कोर पर हैं, जबकि अक्षर पटेल भी 70 का स्कोर पार कर चुके हैं. अब भारत का स्कोर 8 विकेट पर 380 रन है.

10:46 AM (2 वर्ष पहले)

शमी-अक्षर ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की टेंशन

Posted by :- Mohit Grover

मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ा दी है. दोनों के बीच अभी तत 36 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. शमी 22 और अक्षर 69 के स्कोर पर नाबाद हैं. भारत की लीड भी अब 200 के करीब हो रही है. 

10:30 AM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 350 के पार हुआ

Posted by :- Mohit Grover

रवींद्र जडेजा का विकेट गिरने के बाद अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों के बीच छोटी साझेदारी भी हुई है और इसी के साथ भारत का स्कोर 350 के पार चला गया है. टीम इंडिया 8 विकेट के नुकसान पर 350 रन बना चुकी है और उसकी लीड अब 170 से अधिक हो गई है. 

Advertisement
9:52 AM (2 वर्ष पहले)

रवींद्र जडेजा का विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

तीसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही भारत को बड़ा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा 70 रनों की पारी खेल आउट हो गए हैं, उन्हें नाथन लायन ने क्लीन बोल्ड कर दिया. आउट साइड से बाहर जाती बॉल को रवींद्र जडेजा छोड़ रहे थे, लेकिन बॉल सीधा स्टम्प में जा घुसी. भारत का स्कोर 328/8 हो गया है. 

9:33 AM (2 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Mohit Grover

तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है और भारत की लीड 144 रन हो गई है. रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 53 के स्कोर पर नाबाद खेल रहे हैं. मैच का तीसरा दिन है, ऐसे में टीम इंडिया की नज़र बड़ी लीड पर होगी. ताकि ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना रहे.