Advertisement

India vs Australia 2nd ODI Score: भारत की बैटिंग-बॉलिंग ने लगाया टॉप गियर... ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, वर्ल्ड कप से पहले बने नंबर-1

एशिया कप और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय बैटिंग और बॉलिंग ने अपना टॉप गियर लगाया है. इसी के बदौलत दोनों ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं. ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने ICC वनडे रैंकिंग में अपनी नंबर-1 की पोजिशन पक्की कर ली है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम. (Getty) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम. (Getty)
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

India vs Australia 2nd ODI Score: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले भारतीय टीम ने अपना दमदार प्रदर्शन किया है. पहले उसने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे सीरीज में रौंद दिया है. एशिया कप और मौजूदा वनडे सीरीज में भारत की बैटिंग और बॉलिंग ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है.

यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की बैटिंग और बॉलिंग ने अपना टॉप गियर लगा दिया है. यदि यही शानदार प्रदर्शन जारी रहा, तो भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर में अपने घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर भी कब्जा जमा सकती है.

Advertisement

वर्ल्ड कप में उतरेगी वनडे की नंबर-1 भारतीय टीम

भारतीय टीम के लिए एक और अच्छी बात सामने आई है. सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनी थी. मगर सीरीज जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने अपना यह स्थान और भी पक्का कर लिया है. यानी अब वर्ल्ड कप से पहले कोई भी भारतीय टीम को नंबर-1 से नहीं हटा पाएगा. अब भारतीय टीम वर्ल्ड कप में बतौर नंबर-1 वनडे टीम ही उतरेगी.

तीनों फॉर्मेट (वनडे, टी20, टेस्ट) में नंबर-1 है भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम के वनडे रैंकिंग में 115 रेटिंग पॉइंट्स थे और वह दूसरे नंबर पर काबिज थी. मगर अब सीरीज जीतने के साथ ही टीम के 117 रेटिंग पॉइंट हो गए. अब पाकिस्तान के 115 रेटिंग पॉइंट हैं और वह दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे नंबर पर फिसल गई है. भारतीय टीम से सीरीज हारने के बाद उसे तगड़ा नुकसान हुआ है. उसके कंगारू टीम के 110 रेटिंग पॉइंट हैं.

Advertisement

भारत अभी तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम है. भारत टेस्ट और टी20 रैंकिंग में पहले ही शीर्ष पर काबिज था. पुरुष क्रिकेट के इतिहास में यह केवल दूसरा अवसर है जबकि कोई टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर एक पर काबिज है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अगस्त 2012 में यह उपलब्धि हासिल की थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर 2-0 से कब्जा

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे मैच इंदौर में रविवार (24 सितंबर) को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 99 रनों से जीत दर्ज की. पहला मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया था. अब दूसरा मुकाबला भी जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा.

भारतीय टीम ने दिया था 400 रनों का बड़ा टारगेट

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 399 रनों का बड़ा स्कोर बना डाला. टीम की तरफ से 2 शतक लगे. श्रेयस अय्यर ने 105 और शुभमन गिल ने 104 रनों की धांसू पारी खेली.

उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 72 रन बनाए. जबकि कप्तान केएल राहुल ने 52 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 2 विकेट लिए. इनके अलावा जोश हेजलवुड, सीन एबॉट और एडम जाम्पा ने 1-1 सफलता हासिल की.

Advertisement

डकवर्थ लुईस नियम के कारण मिला था नया लक्ष्य

इंदौर मैच में कंगारू टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. उसने 9 रनों पर ही लगातार 2 विकेट गंवा दिए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम 9 ओवर में 2 विकेट पर 56 रन ही बना सकी थी कि बारिश ने दखल दी और मैच को रोकना पड़ गया. इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार मैच में 17 ओवर कम कर दिए गए. यानी ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवरों में 317 रनों का टारगेट मिला.

यहां से टीम पर लगातार दबाव बनता या और कंगारू टीम इससे निकल नहीं सकी.इसके बाद पूरी कंगारू टीम 217 रनों पर ही ढेर हो गई और मैच के साथ सीरीज भी गंवा दी. टीम के लिए सीन एबॉट ने 54 और डेविड वॉर्नर ने 53 रन बनाए. भारत के लिए अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट झटके. कृष्णा को 2 सफलता मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement