Advertisement

IND vs AUS, Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया की फिर खैर नहीं! एडिलेड में खूब गरजता है विराट कोहली का बल्ला, आंकड़े हैं बेहद दमदार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में पिंक बॉल से खेला जाएगा. एडिलेड के मैदान पर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है. कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर इस मैदान पर 11 मुकाबले खेले हैं.

Virat Kohli (@Getty Images) Virat Kohli (@Getty Images)
अनुराग कुमार झा
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

India vs Australia 2nd Test Adelaide, Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जहां मेहमान टीम ने 295 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टीम इंडिया की ये सबसे बड़ी जीत रही. अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर (शुक्रवार) से एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से होना है.

Advertisement

कोहली से एडिलेड में भी धमाके की उम्मीद, दमदार है रिकॉर्ड

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली पर सबकी निगाहें होंगी. किंग कोहली एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर धमाल मचाना चाहेंगे. कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक (100*) जड़कर फॉर्म में वापसी की है, जिससे वो बढ़े मनोबल के साथ एडिलेड टेस्ट मैच में उतरने जा रहे हैं. देखा जाए तो एडिलेड ओवल में कोहली का बल्ला जमकर बोलता है. इस मैदान पर उनका धाकड़ रिकॉर्ड है.

विराट कोहली ने इस मैदान पर तीनों फॉर्मेट को मिलाकर  कुल 11 मुकाबले (4 टेस्ट, 4 वनडे और 3 टी20) खेले हैं, जिसमें उन्होंने 73.61 की औसत से 957 रन बनाए. कोहली ने एडिलेड ओवल में पांच शतक जड़े हैं. इनमें से तीन शतक उन्होंने टेस्ट और दो शतक ओडीआई में लगाए. दिसंबर 2014 में कोहली ने इसी मैदान पर दोनों पारियों में शतक (115 और 141) जड़े थे. कोहली का बतौर कप्तान वो पहला टेस्ट मैच था, जिसमें भारतीय टीम 48 रनों से हार गई थी. हार के बावजूद उस मुकाबले में कोहली के 'विराट' प्रदर्शन को फैन्स कभी नहीं भूल सकेंगे.

Advertisement

वैसे एडिलेड ही नहीं... ऑस्ट्रेलिया के लगभग हर मैदान पर विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजता है. कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.03 की औसत से 1457 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 7 शतक और 4 अर्धशतक जड़े. ऑस्ट्रेलिया में कोहली का बेस्ट टेस्ट स्कोर 169 रन है, जो उन्होंने दिसंबर 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बनाया था.

2014-15 के दौरे में कोहली ने मचाया था तहलका

विराट कोहली 2011-12 और 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे. किसी टेस्ट सीरीज में कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आया था. कोहली ने 2014-15 के दौरे पर चार टेस्ट मैचों में 86.50 की औसत से 692 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे थे. कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.

विराट कोहली, फोटो: Getty Images

विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड देखा जाए तो वो अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतने सफल नहीं रहे हैं. विराट अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में 39.18 के एवरेज से 627 रन ही बना सके. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकले. इसकी तुलना में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर कोहली का टेस्ट फॉर्म गजब का रहा है. कोहली बाउंसी पिचों पर बैटिंग करना पसंद करते हैं, ऐसे में वो पिंक बॉल टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की क्लास लगा सकते हैं.

Advertisement

पिंक बॉल टेस्ट में विराट कोहली का रिकॉर्ड भी कुल मिलाकर अच्छा रहा है. कोहली ने अब तक भारत की ओर से चारों डे-नाइट टेस्ट में भाग लिया है. इस दौरान उन्होंने 46.16 की औसत से के एवरेज से 277 रन बनाए. कोहली डे-नाइट टेस्ट में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं. हालांकि डे-नाइट टेस्ट की पिछली चार पारियों में वो 67 रन ही बना सके.

कोहली का एडिलेड ओवल में टेस्ट रिकॉर्ड
कुल मुकाबले: 4
रन: 509
औसत: 63.62    
शतक: 3
फिफ्टी: 1
छक्के: 2
चौके: 53

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड
कुल मुकाबले: 26
रन: 2147
औसत: 48.79
शतक: 9
फिफ्टी: 5
छक्के: 7
चौके: 235

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट रिकॉर्ड
कुल मुकाबले: 14
रन: 1457
औसत: 56.03 
शतक: 7
फिफ्टी: 4
छक्के: 5
चौके: 159

विराट कोहली का टेस्ट करियर
कुल मुकाबले: 119
रन: 9145
औसत: 48.13
शतक: 30
फिफ्टी: 31
छक्के: 30
चौके: 1020

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.

Advertisement

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, ब्रैंडन डोगेट, सीन एबॉट.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement